लू लगने से दो की मौत
चरपोखरी/ गड़हनी : गर्मी का सितम पूरे प्रदेश में जारी है. मंगलवार को भी जिले के दो अलग-अलग जगहों पर दो लोगों की मौत हो गयी है. मजदूरी का कार्य कर वापस घर लौट रहे एक मजदूर की मौत लू से हो गयी. जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि नगरी गांव निवासी अमावश राम […]
चरपोखरी/ गड़हनी : गर्मी का सितम पूरे प्रदेश में जारी है. मंगलवार को भी जिले के दो अलग-अलग जगहों पर दो लोगों की मौत हो गयी है. मजदूरी का कार्य कर वापस घर लौट रहे एक मजदूर की मौत लू से हो गयी. जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि नगरी गांव निवासी अमावश राम पड़ोस के गांव से मजदूरी का काम कर करीब तीन बजे शाम को वापस अपने गांव लौट रहे थे कि अचानक गांव स्थित बधार में गिरकर मूर्छित हो गये.
किसी ने बधार में गिरा हुआ नहीं देखा, जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गयी. लू के कारण लोग अपने घरों में दुबके रहे. जब तक कोई उन्हें बधार में गिरा देखा गया, तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी. वहीं दूसरी ओर नगरी निवासी सुनील कुमार श्रीवास्तव की पत्नी पूनम देवी की मौत भी लू के कारण हो गयी.
वहीं में गड़हनी के एक वृद्ध की लू लगने से मौत हो गयी है. मृतक गड़हनी निवासी नरेश साह बताया जाता है. अचानक उनकी तबीयत खराब हो गयी. बाद में किसी तरह से बेहतर इलाज के लिए पीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सक डॉ रीता शर्मा से पूछे जाने पर बताया कि उनकी लू लगने के कारण मृत्यु हुई थी एवं मृत्यु हो जाने के बाद पीएचसी लाया गया था.