आरा/बक्सर/रोहतास : मुंगेर में बरामद एके 47 के मामले में एनआइए की टीम ने सुबह छह बजे से कार्रवाई शुरू कर दी, जो पूरा दिन चलता रहा. एनआइए की टीम सबसे पहले सुबह छह बजे पीरो पहुंच गयी. इसके बाद आरा में सात बजे, बक्सर में आठ बजे व रोहतास के डेहरी में दिन के 12.15 में छापेमारी की. हुलास पांडेय के घर के अलावा इनके रिश्तेदार के यहां भी छापा मारा गया. अहले सुबह छोपमारी होने से लोग अतंभित थे. पीरो में सादे लिवास में पहुंची टीम को देखकर मोहल्ले के लोग हड़बड़ा गये.
Advertisement
पौ फटते ही एनआइए ने दी दस्तक, दिन भर चली कार्रवाई
आरा/बक्सर/रोहतास : मुंगेर में बरामद एके 47 के मामले में एनआइए की टीम ने सुबह छह बजे से कार्रवाई शुरू कर दी, जो पूरा दिन चलता रहा. एनआइए की टीम सबसे पहले सुबह छह बजे पीरो पहुंच गयी. इसके बाद आरा में सात बजे, बक्सर में आठ बजे व रोहतास के डेहरी में दिन के […]
इधर, बक्सर में एनआइए की टीम ने सात घंटे तक छापेमारी की. इसके बाद इटाढ़ी थाने के कल्याणपुर गांव भी गयी. चरित्रवन स्थित हुलास पांडेय के घर छापेमारी की, तो अंदर दो लोग मौजूद थे. इनकी पहचान इटाढ़ी थाने के कल्याणपुर गांव निवासी लट्टू उपाध्याय और उसके बेटे अंजनी उपाध्याय के रूप में हुई. जब एनआइए के अफसरों ने दरवाजा खटखटाया तब सुबह के आठ बज रहे थे.
आरा, बक्सर व रोहतास में अलग-अलग टीमों ने मारा छापा
पीरो
सुबह छह बजे से लगभग9:00 बजे तक
आरा (शहर)
सुबह सात बजे से9:30 बजे तक
आठ बजे से लगभग12:30 बजे तक
डेहरी (रोहतास)12:15 से 5:15 बजे तक
पीरो और तिलाठ स्थित ठिकानों से मिले हथियार व अन्य सामान
पीरो. एनआइए, लखनऊ की एक टीम ने पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय व पूर्व विधायक सुनील पांडेय के रिश्तेदार व तिलाठ पैक्स अध्यक्ष सियाराम राय के पीरो व तिलाठ स्थित घरों में छापेमारी की. यहां तक कि घर में रखे बक्से, ट्रंक, अलमारी, पलंग आदि के एक-एक पार्ट खोलकर उसमें रखे सामान को देखा.
जानकारी के अनुसार, छापेमारी के क्रम में एनआइए की टीम ने इस दौरान तिलाठ गांव स्थित घर से राइफल के दो बट व 315 बोर के 28 कारतूस, अलग-अलग बैंकों के नौ पासबुक व चेकबुक बरामद किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement