दूसरी शादी रचा रहा दूल्हा पहुंचा थाना

बिहिया : आदर्श विवाह का केंद्र बने बिहिया नगर स्थित महथिन माता मंदिर में बुधवार को हो रही शादी में अचानक उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब शादी रचा रहे युवक की पहली पत्नी अपने परिजनों के साथ मंदिर में पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया. मामले की सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2019 6:58 AM

बिहिया : आदर्श विवाह का केंद्र बने बिहिया नगर स्थित महथिन माता मंदिर में बुधवार को हो रही शादी में अचानक उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब शादी रचा रहे युवक की पहली पत्नी अपने परिजनों के साथ मंदिर में पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया. मामले की सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी, जिससे बराती व सराती पक्ष के लोग मौके से भाग निकले. वहीं पुलिस शादी रचा रहे युवक को पकड़कर थाने ले आयी और मामले की छानबीन में जुट गयी.

जानकारी के अनुसार बक्सर जिले के बगेन थाना अंतर्गत पोखरहां निवासी बृजबिहारी उर्फ जगरनाथ शर्मा जो स्थायी रूप से महाराष्ट्र के नासिक में रहते हैं कि पुत्री उषा शर्मा की शादी वर्ष 2016 में कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के जगतपुर पकड़ी निवासी प्रदीप शर्मा के पुत्र चंदन शर्मा के साथ हुई थी. प्रदीप शर्मा का परिवार छतीसगढ़ के भिलाई में रहता है तथा शादी नासिक में ही संपन्न हुई थी.
शादी के कुछ दिनों के बाद पति-पत्नी दोनों में अनबन शुरू हो गयी, जिसको लेकर वर्तमान में प्रताड़ना, गुजारा भत्ता व तलाक से जुड़ा एक मामला नासिक स्थित न्यायालय में चल रहा है. इस बीच महिला का पति चंदन शर्मा व उसका परिवार जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बड़हर टोला गांव की लड़की से दूसरी शादी रचाने को लेकर मंगलवार को गुपचुप तरीके से बिहिया स्थित महथिन मंदिर पहुंच गये.
शादी को लेकर महिलाओं द्वारा मंगलगीत गाये जा रहे थे तथा अन्य रस्में भी निभायी जा रही थी. इसी बीच भनक पाकर दूल्हे की पहली पत्नी अपनी परिजनों के साथ मंदिर पहुंच गयी और हंगामा खड़ा कर दिया.
मामले में पुलिस के पहुंचते ही शादी में भगदड़ मच गयी. पुलिस दूसरी शादी रचा रहे युवक से देर शाम तक पूछताछ में जुटी रही. थानाध्यक्ष मो. शहूद अख्तर अंसारी ने बताया कि युवक की पत्नी उषा शर्मा के बयान पर बुधवार को नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Next Article

Exit mobile version