मिठाई कारोबारी के मुंशी से तीन लाख 28 हजार की लूट
पीरो : पीरो-जगदीशपुर पथ पर केशवा मोड़ के समीप बुधवार को बाइक सवार अपराधियों ने तगादा के रुपये लेकर बाइक से जगदीशपुर की ओर जा रहे विनय कुमार से करीब तीन लाख 28 हजार रुपये लूट लिये और मौके से फरार हो गये. विनय कुमार आरा के रेडिमेड मिठाई कारोबारी उपेंद्र कुमार का मुंशी बताया […]
पीरो : पीरो-जगदीशपुर पथ पर केशवा मोड़ के समीप बुधवार को बाइक सवार अपराधियों ने तगादा के रुपये लेकर बाइक से जगदीशपुर की ओर जा रहे विनय कुमार से करीब तीन लाख 28 हजार रुपये लूट लिये और मौके से फरार हो गये. विनय कुमार आरा के रेडिमेड मिठाई कारोबारी उपेंद्र कुमार का मुंशी बताया जाता है.
जानकारी के अनुसार जगदीशपुर थाना क्षेत्र के छोटकी हरदिया गांव निवासी राम ईश्वर महतो का पुत्र विनय कुमार मंगलवार को बाइक से तगादा करने के लिए निकला था और उदवंतनगर, गड़हनी समेत कई अन्य बाजारों से तगादा में मिले करीब तीन लाख 28 हजार रुपये बैग में लेकर पीरो के रास्ते जगदीशपुर की ओर जा रहा था. पीरो से जगदीशपुर की ओर जाने के क्रम में पीरो से ही एक अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधी उसके पीछे लग गये.
विनय कुमार जैसे ही केशवा मोड़ के समीप पहुंचा, बाइक पर सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर उसे रोक लिया और गलत ढंग से बाइक चलाने की बात कह उससे झगड़ने लगे. इसी क्रम में एक स्प्लेंडर बाइक पर सवार अपराधियों के तीन अन्य सहयोगी वहा पहुंच गये और विनय के साथ हाथापाई करने लगे. इस क्रम में सभी अपराधियों ने विनय कुमार से रुपयों से भरा बैग और उसका मोबाइल फोन लूट लिये और अपनी-अपनी बाइक पर बैठकर वहां से फरार हो गये.
अपराधियों के भागने के बाद विनय कुमार ने घटना स्थल से थोड़ी दूरी पर सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को अपनी आपबीती सुनाते हुए उनसे मोबाइल लेकर पूरी घटना की जानकारी मिठाई कारोबारी उपेंद्र कुमार को दी. इसके बाद उपेंद्र कुमार ने पीरो थाने में फोन कर मामले की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पीरो थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंची लेकिन अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया. इस मामले में पीरो थाने में पीड़ित विनय कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.