छेड़खानी के विरोध में लोगों ने जाम की सड़क

आरा/गड़हनी : भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के बगवां गांव में एक महिला के साथ छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर महिला ने गड़हनी थाने में बगवां गांव निवासी चंदेश्वर सिंह सहित तीन पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना शनिवार की रात की है. जब महिला शौच करने गयी हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2019 6:02 AM

आरा/गड़हनी : भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के बगवां गांव में एक महिला के साथ छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर महिला ने गड़हनी थाने में बगवां गांव निवासी चंदेश्वर सिंह सहित तीन पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना शनिवार की रात की है.

जब महिला शौच करने गयी हुई थी, तभी तीन लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. महिला द्वारा हो-हल्ला करने पर तीनों भाग गये. महिला की मेडिकल जांच भी सदर अस्पताल में करायी गयी. सोमवार को इस घटना से गुस्साये लोगों ने आरा-सासाराम स्टेट हाइवे को बगवां गांव के समीप जाम कर दिया. आक्रोशित लोग आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
लगभग ढाई घंटे तक सड़क जाम रहने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी थीं. घटना की सूचना पाकर गड़हनी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रही थी. बाद में सदर एसडीपीओ पंकज कुमार भी मौके पर पहुंच गये और आरोपितों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम समाप्त कराया गया.
बताया जा रहा है कि बगवां गांव की एक महिला शनिवार की शाम घर के बाहर बगीचे में शौच करने गयी हुई थी, तभी गांव के तीन लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. महिला को जबरन तीनों अंधेरे में ले गये और उसके आबरू को लुटने का प्रयास किये. बाद में महिला द्वारा शोर मचाया गया, जिसके बाद आरोपित भाग खड़े हुए. बरहाल पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है.

Next Article

Exit mobile version