हथियार बनाने व बेचने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे
बक्सर : औद्योगिक थाना की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हथियार बनाने और बेचने वाले एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार अपराधी महदह गांव का रहने वाला छोटू यादव बताया जाता है. औद्योगिक […]
बक्सर : औद्योगिक थाना की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हथियार बनाने और बेचने वाले एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार अपराधी महदह गांव का रहने वाला छोटू यादव बताया जाता है.
औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि 10 मई को गोलंबर के समीप से एक अपराधी धर्मेश यादव को एक लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया था. उसने पूछताछ के दौरान अपने दस साथियों का नाम बताया था, जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आठ अपराधियों को पेन पिस्टल समेत चार हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया था, जिसमें छोटू यादव भागने में सफल रहा था. इसी बीच सोमवार की सुबह सूचना मिली कि छोटू यादव अपने गांव महदह आया हुआ है. सूचना मिलते ही महदह में छापेमारी की गयी, जहां उसे गिरफ्तार किया गया.