कृष्णा हत्याकांड के 50 हजार के इनामी अपराधी नइम मियां ने किया आत्मसमर्पण

आरा : भोजपुर जिले का कुख्यात अपराधकर्मी 50 हजार का इनामी नइम मियां ने सोमवार को एसपी कार्यालय में आत्मसमर्पण कर दिया. उसके सरेंडर करने के बाद पूरे पुलिस महकमे में खलबली मच गयी. शहर के चर्चित व्यवसायी कृष्णा सिंह के हत्याकांड के बाद से ही वह फरार चल रहा था. उसे पकड़ने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2019 6:34 AM

आरा : भोजपुर जिले का कुख्यात अपराधकर्मी 50 हजार का इनामी नइम मियां ने सोमवार को एसपी कार्यालय में आत्मसमर्पण कर दिया. उसके सरेंडर करने के बाद पूरे पुलिस महकमे में खलबली मच गयी. शहर के चर्चित व्यवसायी कृष्णा सिंह के हत्याकांड के बाद से ही वह फरार चल रहा था. उसे पकड़ने के लिए भोजपुर पुलिस व एसटीएफ की पुलिस भी लगी हुई थी, लेकिन यह पकड़ में नहीं आया. आखिरकार पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण उसने सरेंडर कर दिया.

पकड़ा गया अपराधी नइम मियां उर्फ सहातु मियां उर्फ नइम मिस्त्री नगर थाना क्षेत्र के धरहरा का रहनेवाला बताया जाता है, जो स्व अमिन मियां का पुत्र है. पुलिस ने इसे पकड़ने के लिए 50 हजार का इनाम भी घोषित किया था. नइम के ऊपर हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट सहित दर्जनों मामले दर्ज हैं. शहर के चर्चित व्यवसायी कृष्णा सिंह की हत्या, स्टेशन परिसर में दोहरे हत्याकांड सहित कई मामलों में यह फरार चल रहा था. नइम के सरेंडर करने के बाद भोजपुर पुलिस ने राहत की सांस ली है.
इस मामले में प्रेसवार्ता कर एसपी सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दो जुलाई 2017 को शहर के व्यवसायी कृष्णा सिंह की हत्या के मामले में भी यह वांछित है. साथ ही स्टेशन परिसर में चार मई 2018 को हाकीम मियां सहित दो की हत्या के मामले में भी यह फरार चल रहा था.
इसके अलावे इसके ऊपर कुल नौ मामले दर्ज हैं, जिनमें छह मामलों में यह फरार चल रहा था. पुलिस काफी प्रयास कर रही थी, लेकिन यह पकड़ में नहीं आ रहा था. बढ़ते पुलिस दबिश के कारण उसने सरेंडर किया है. इससे पूछताछ की जा रही है और पूरे घटना क्रम की जानकारी ली जा रही है.
चाचा की हत्या के प्रयास के बाद चर्चा में आया था नइम : नइम और चांद दोनों सहोदर भाई थे. जमीनी विवाद को लेकर अपने ही चाचा की हत्या के प्रयास के बाद नइम अपराध की दुनिया में पांव पसारा था.
इसके बाद से उसने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता रहा. चाहे वह वर्चस्व की लड़ाई हो या फिर आपराधिक घटना. कई घटनाओं को अंजाम देने के बाद उसने भोजपुर पुलिस की नींद उड़ा दी थी. खासकर कृष्णा सिंह की हत्या के मामले में पुलिस उसे काफी तलाश कर रही थी.
शहर के चर्चित व्यवसायी कृष्णा सिंह की हत्या में आया था नइम और चांद का नाम : जमीनी विवाद को लेकर कृष्णा सिंह की हत्या की गयी थी. शहर के कुख्यात अपराधकर्मी नइम तथा उसके भाई चांद का नाम इस मामले में आ रहा है. इनके अलावे शहर के कई सफेदपोशों का नाम भी सामने आया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इस घटना को लेकर पूरे शहर में काफी बवाल मचा था. घटना के मूल रूप जमीन के विवाद को लेकर घटना को अंजाम देने की बात सामने आयी थी.
रिमांड पर लेकर की जायेगी पूछताछ : चार मई 2018 को स्टेशन परिसर में हाकीम मियां सहित दो की हत्या के मामले में जीआरपी थाना पुलिस भी नइम मियां के तलाश में थी. इस संबंध में जीआरपी थाना पुलिस ने बताया कि दोहरे हत्याकांड के मामले में आरोपित नइम मियां को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी.
इधर, दो जुलाई को कृष्णा सिंह की पुण्यतिथि मनाने की चल रही थी तैयारी, तभी नइम ने किया सरेंडर
नइम मियां की सरेंडर करने की खबर आग की तरह पूरे शहर में फैल गयी. इधर मंगलवार को कृष्णा सिंह की पुण्यतिथि मनाने की तैयारी चल रही थी. तभी सोमवार को ही नइम ने सरेंडर कर दिया. इसके सरेंडर करने की चर्चा पूरे शहर में हो रही है. विगत दो सालों से फरार चल रहे नइम मियां को भोजपुर पुलिस और एसटीएफ पुलिस नहीं पकड़ पायी, लेकिन आखिर उसने किस दबाव में सरेंडर किया इसकी चर्चा पूरे शहर में हो रही है. बहरहाल पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.
मुंबई में एक नेता की हत्या करने के मामले में भी वांछित है नइम : मुंबई के महात्मा फुले चौक, पुलिस स्टेशन में भी नइम हत्या के मामले में वांछित है. एक नेता के हत्या के मामले में सुपारी लेने और उसकी हत्या करने के मामले में नइम वांछित है. इस मामले में पुलिस कई बार इसे पकड़ने का प्रयास कर चुकी है, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया. इस मामले में इसके भाई चांद को भी रिमांड पर लेकर मुंबई पुलिस पूछताछ कर चुकी है.

Next Article

Exit mobile version