करेंट लगने से अधेड़ दंपती की मौत, शोक
आरा/कोइलवर : स्थानीय थाना क्षेत्र के बिरमपुर गांव में सोमवार की रात करेंट से अधेड़ दंपती की मौत हो गयी. मंगलवार की सुबह इसकी जानकारी लोगों को तब हुई, जब दरवाजा देर तक नहीं खुला. लोग मौके पर जुटे और घर की चहारदीवारी होते हुए घर में प्रवेश किये, तो दोनों की मौत हो चुकी […]
आरा/कोइलवर : स्थानीय थाना क्षेत्र के बिरमपुर गांव में सोमवार की रात करेंट से अधेड़ दंपती की मौत हो गयी. मंगलवार की सुबह इसकी जानकारी लोगों को तब हुई, जब दरवाजा देर तक नहीं खुला. लोग मौके पर जुटे और घर की चहारदीवारी होते हुए घर में प्रवेश किये, तो दोनों की मौत हो चुकी थी. मृतकों की पहचान 58 वर्षीय रामजी ठाकुर व 50 वर्षीया कलावती देवी के रूप में की गयी है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.
जानकारी के अनुसार, अधेड़ दंपती की मौत की खबर उस समय लगी जब मंगलवार को दूध देनेवाला उनके घर पहुंचा, जहां अंदर से दरवाजा बंद होने पर कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद आस-पास के लोग इकट्ठे हो गये. दरवाजा नहीं खोले जाने पर ग्रामीणों की उपस्थिति में एक युवक चहारदीवारी होते हुए घर में प्रवेश किया और वहां जोर से चिल्लाया, जिसके बाद बाहर खड़े लोग व्याकुल हो गये.
आनन-फानन में युवक ने मुख्य दरवाजा खोला, जिसके बाद घर के अंदर का मंजर देख लोग भौचक रह गये. अधेड़ पति-पत्नी चापाकल के पास अर्धनग्न अवस्था में गिरे थे. उनके शरीर का उपरी हिस्सा जला हुआ था और वहीं बिजली का तार पड़ा हुआ था. इसके बाद लोगों ने अंदेशा व्यक्त किया कि शायद इनकी मौत बिजली के करेंट से हुई होगी. ग्रामीणों ने पहले चापाकल से सटे तार को हटाया. फिर पुलिस को बुलाया.
पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया. लोगों ने बताया कि रामजी ठाकुर अपने घर के चापाकल में बिजली की अर्थिंग लगाये थे. लोगों ने बताया कि घटना सोमवार की रात की होगी, जब कलावती देवी चापाकल पर नहाने गयी होगी.
चापाकल में अर्थिंग लगे रहने के कारण वह बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आ गयी होगी. रामजी ठाकुर उन्हें बचाने के क्रम में बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में आ गये होंगे. पुलिस ने बताया कि मौत किन कारणों से और कब हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो पायेगा.