रजिस्ट्रेशन नहीं होने सड़क पर उतरे छात्र, आगजनी व हंगामा

आरा/बिहिया : इंटर में रजिस्ट्रेशन नहीं होने को लेकर आक्रोशित सैकड़ों छात्रों ने बिहिया में गुरुवार को जमकर बवाल किया. छात्रों ने इस दौरान पहले तो बिहिया स्थित बिंदेश्वरी दूबे कॉलेज में जमकर तोड़फोड़ करते हुए हंगामा मचाया और उसके बाद बिहिया नगर स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के उतरी छोर पर इंटर कॉलेज के समीप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2019 5:05 AM

आरा/बिहिया : इंटर में रजिस्ट्रेशन नहीं होने को लेकर आक्रोशित सैकड़ों छात्रों ने बिहिया में गुरुवार को जमकर बवाल किया. छात्रों ने इस दौरान पहले तो बिहिया स्थित बिंदेश्वरी दूबे कॉलेज में जमकर तोड़फोड़ करते हुए हंगामा मचाया और उसके बाद बिहिया नगर स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के उतरी छोर पर इंटर कॉलेज के समीप आगजनी कर बिहिया-जगदीशपुर पथ को जाम कर दिया. जाम के कारण सड़क की दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं.

डेढ़ घंटे तक सड़क जाम करने के बाद उत्पाती छात्रों का दल बिहिया रेलवे स्टेशन पहुंच गया और स्टेशन के पूर्वी छोर पर अप ट्रैक से गुजर रही 20802 डाउन नयी दिल्ली-इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस पर जमकर पथराव किया तथा लाठी-डंडे भांजे, जिससे ट्रेन के यात्रियों में भगदड़ मची रही. बताया जाता है कि पथराव में लगभग आधा दर्जन यात्री चोटिल हो गये. मगध एक्सप्रेस के गुजर जाने के बाद छात्रों ने समीप ही रेल ट्रैक मरम्मती के लिए रेल कर्मियों द्वारा रखे गये दो गैस सिलिंडरों में से एक को अप रेल ट्रैक के मेन लाइन पर तथा दूसरे को डाउन रेल ट्रैक पर रख दिया.
इसके अलावा बांस-बल्ले व टायर भी रेल ट्रैक पर रखकर लाल झंडी भी लगा दिया. इस क्रम में डाउन ट्रैक पर आ रही 01665 डाउन हबीबगंज-अगरतल्ला एक्सप्रेस को स्टेशन प्रबंधन ने मौके को भांपकर सिग्नल से पूर्व ही रोक दिया, जिससे उक्त ट्रेन उत्पाती छात्रों का शिकार होने से बच गयी.
इसी दौरान अप रेल ट्रैक पर तेज गति से आ पहुंची 13239 अप पटना-कोटा एक्सप्रेस ट्रैक पर रखे गैस सिलिंडरों व लोहे के भारी स्लीपर से जा टकरायी. सिलिंडरों व लोहे के स्लीपर से टकराने के कारण स्टेशन पर भारी आवाज हुई, जिससे ट्रेन पर सवार व स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में भगदड़ मच गयी. ट्रेन सिलिंडर व स्लीपर को कुछ दूर तक घिसटते लेकर चली गयी.
इस दौरान सिलिंडर से टकराने के कारण ट्रेन के अगले हिस्से की बोगी का पाइप फट गया, जिससे ट्रेन स्टेशन पर खड़ी हो गयी. बाद में स्टेशन पर तैनात जीआरपी और आरपीएफ पुलिस ने उत्पात मचा रहे छात्रों से बातचीत कर उन्हें रेल ट्रैक से हटाया. तब जाकर स्थिति शांत हो पायी और 01665 डाउन को रवाना किया गया. इस दौरान ट्रेन के नीचे से रेल स्लीपर व गैस का सिलिंडर भी हटाया गया तब जाकर पटना-कोटा एक्सप्रेस रवाना हो सकी.
1. बिहिया में आगजनी कर सड़क जाम करते छात्र.
2 बिहिया स्टेशन पर खड़ी ट्रेन और यात्रियों की लगी भीड़.
3. पटना-कोटा एक्सप्रेस के नीचे पड़ा गैस सिलिंडर.
4. रेल ट्रैक पर रखा बांस-बल्ला व टायर तथा स्टेशन पर खड़ी ट्रेन.
क्या है मामला
बिहिया के कटेया स्थित बिंदेश्वरी दूबे कॉलेज में इंटर कक्षा के सत्र 2018-20 में नामांकित छात्र रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण गुरुवार को आक्रोशित हो गये. छात्रों का कहना था कि कॉलेज प्रशासन की गलत कार्यशैली के कारण उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया, जिससे वे वर्ष 2020 में होनेवाली परीक्षा से वंचित हो जायेंगे.
जानकारी के अनुसार कॉलेज में ऐसे नामांकित छात्रों की संख्या 667 है, जिनका कॉलेज में चल रहे प्राचार्य के विवाद के कारण रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है. उक्त मामले को लेकर ही गुस्साये छात्रों ने पहले तो कॉलेज में ही जमकर तोड़फोड़ की और फिर लाठी-डंडे लेकर बिहिया में सड़क पर उतर गये.
आक्रोशित छात्रों ने प्रशासन व कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारे लगाते हुए नगर पंचायत प्रशासन का कूड़ेदान व अन्य बांस-बल्ला रखकर पहले तो सड़क जाम की और फिर उनमें आग लगा दिया. मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी छात्रों ने जमकर गाली-गलौज व अभद्रता की. इस दौरान छात्रों ने कई बाइक सवारों पर लाठी-डंडे बरसाये, जिससे भगदड़ की स्थिति बनी रही. मालूम हो कि उक्त कॉलेज के छात्र पूर्व में भी कई बार सड़कों पर उतर चुके हैं.
कॉलेज में कथित रूप से दो से तीन प्राचार्य होने से विवाद के कारण विगत कुछ वर्षों से छात्रों का फाॅर्म तो भरा जा रहा है, लेकिन वे परीक्षा से वंचित हो जा रहे हैं, जिससे छात्र सड़क पर उतरकर कई बार बवाल कर चुके हैं. कॉलेज प्रशासन की कार्यशैली की वजह से बिहिया में अक्सर ही विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन को फजीहत झेलनी पड़ती है.

Next Article

Exit mobile version