छापेमारी करने गयी पुलिस पर हमला, शराब बरामद
आरा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भकुरा गांव में बुधवार की रात छापेमारी करने गयी पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. इस दौरान दरवाजा खुलवाने को लेकर पहले पुलिस के साथ बकझक हुई. बाद में शराब तस्करों व महिलाओं द्वारा पुलिस बल पर ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया गया. हालांकि इस घटना में कोई […]
आरा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भकुरा गांव में बुधवार की रात छापेमारी करने गयी पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. इस दौरान दरवाजा खुलवाने को लेकर पहले पुलिस के साथ बकझक हुई. बाद में शराब तस्करों व महिलाओं द्वारा पुलिस बल पर ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया गया.
हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं है. पुलिस सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि भकुरा गांव निवासी विजय सिंह नाम के एक व्यक्ति के यहां शराब की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस सूचना के आधार पर दल बल के साथ छापेमारी करने पहुंची.
पुलिस बल द्वारा दरवाजा खटखटाया गया, लेकिन काफी देर से दरवाजा नहीं खुला. बाद में पुलिस ने छापेमारी के दौरान विजय सिंह के घर से तीन पेटी बियर तथा भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की. हालांकि पुलिस को चकमा देकर विजय सिंह फरार हो गया. घटना को लेकर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा.
इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष केसरी चंद्र ने बताया कि इस मामले में आरोपित विजय सिंह सहित अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. हालांकि इस मामले में महिलाओं का कहना है कि बिना महिला पुलिस के पुलिस घर में घुस गयी थी.