मारपीट करने के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए सड़क जाम
चरपोखरी : गडहनी मुखिया तस्लीम आरिफ उर्फ गुड्डू एवं नामजद ग्रामीणों के बीच हुई मारपीट व गाली-गलौज की घटना के आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर मुखिया समर्थकों द्वारा गुरुवार को चरपोखरी थाना क्षेत्र के गडहनी मस्जिद के समीप आरा-सासाराम स्टेट हाइवे को जाम कर घंटों प्रदर्शन किया गया. मुखिया ने लिखित आवेदन में आरोप लगाया […]
चरपोखरी : गडहनी मुखिया तस्लीम आरिफ उर्फ गुड्डू एवं नामजद ग्रामीणों के बीच हुई मारपीट व गाली-गलौज की घटना के आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर मुखिया समर्थकों द्वारा गुरुवार को चरपोखरी थाना क्षेत्र के गडहनी मस्जिद के समीप आरा-सासाराम स्टेट हाइवे को जाम कर घंटों प्रदर्शन किया गया.
मुखिया ने लिखित आवेदन में आरोप लगाया है कि बुधवार को अपनी पंचायत में कार्य कर रहा था. इसी बीच नामजद लोगों द्वारा मारपीट व गाली-गलौज किया गया और मेरे पास रखे पैसे को छीन लिया गया. इस मामले को लेकर मुखिया द्वारा चरपोखरी थाने में मारपीट करने व सरकारी कार्यों में बाधा डालने का लिखित आवेदन देकर गडहनी निवासी अफरोज सहित अन्य चार लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के लिए गुहार लगायी गयी है.
पुलिस प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई नहीं करने को लेकर आक्रोशित मुखिया समर्थकों ने स्टेट हाइवे को जाम कर नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर अड़े रहे. सड़क जाम की सूचना मिलते ही चरपोखरी थानाध्यक्ष सौरभ कुमार दल बल के साथ जाम स्थल पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने के बाद आवागमन बहाल कराया.