हादसे में बाइक सवार महिला की मौत
आरा/उदवंनतगर : भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के आरा- सासाराम मुख्य मार्ग पर तेतरिया गांव के समीप स्काॅर्पियों की धक्के से बाइक सवार महिला की मौत हो गयी. वहीं इस हादसे में बाइक चला रहा उसका देवर भी जख्मी हो गया. घटना को अंजाम देकर स्काॅर्पियों चालक स्काॅर्पियो लेकर फरार हो गया. घटना के […]
आरा/उदवंनतगर : भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के आरा- सासाराम मुख्य मार्ग पर तेतरिया गांव के समीप स्काॅर्पियों की धक्के से बाइक सवार महिला की मौत हो गयी. वहीं इस हादसे में बाइक चला रहा उसका देवर भी जख्मी हो गया. घटना को अंजाम देकर स्काॅर्पियों चालक स्काॅर्पियो लेकर फरार हो गया. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी.
स्थानीय लोगों की सहायता से महिला को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतका की पहचान उदवंतनगर थाना क्षेत्र के उदवंतनगर गांव निवासी सुरेश सिंह की पत्नी रेखा देवी के रूप में की गयी, जो उदवंतनगर थाना क्षेत्र के उदवंतनगर गांव अधियारी पट्टी की रहने वाली है.
बताया जाता है कि महिला भारत स्वच्छता अभियान में स्वच्छताग्रही का काम करती थी. बताया जाता है कि महिला आरा से अपने देवर के साथ बाइक से घर लौट रही थी. तभी तेतरिया गांव के समीप अनियंत्रित स्काॅर्पियो ने ठोकर मार दी, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गयी और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
इस घटना में उसका देवर संजीव कुमार भी जख्मी हो गया है. जिसका इलाज अस्पताल में कराया गया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पाकर परिवार के सदस्य अस्पताल पहुंच गये और रोने चीखने लगे. रोने की आवाज सुनकर पूरा माहौल गमगीन हो गया था.
दो बच्चों के सिर से उठ गया मां का साया : बताया जाता है कि जैसे ही बच्चों को मां की मौत की खबर मिली वह अपने आप को रोक नहीं पाये और दहाड़ मारकर रोने लगे. मृतका को एक बेटा सूरज अौर एक बेटी रागिनी है. पति गांव पर ही रहकर किसानी का काम करते हैं. पत्नी की मौत के बाद पति सदमे में है. पूरे परिवार में मातमी सन्नाटा पसर गया है.