आज लगेगा प्रभात खबर का स्वास्थ्य जांच शिविर

आरा : प्रभात खबर के स्थापना दिवस पर आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर आरा के स्थानीय रेड क्रॉस सोसाइटी सभागार में आयोजित किया गया. इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इस स्वास्थ्य जांच शिविर में आरा के दिग्गज डॉक्टर भाग लेंगे. शिविर में सभी विभागों के डॉक्टर शिरकत करेंगे तथा नि:शुल्क जांच व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2019 5:25 AM

आरा : प्रभात खबर के स्थापना दिवस पर आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर आरा के स्थानीय रेड क्रॉस सोसाइटी सभागार में आयोजित किया गया. इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इस स्वास्थ्य जांच शिविर में आरा के दिग्गज डॉक्टर भाग लेंगे. शिविर में सभी विभागों के डॉक्टर शिरकत करेंगे तथा नि:शुल्क जांच व दवा का वितरण भी किया जायेगा.

यह स्वास्थ्य जांच शिविर भोजपुर जिले के सिविल सर्जन ललितेश्वर प्रसाद झा के नेतृत्व में लगेगा. इसको लेकर आवश्यक दवाइयां उपलब्ध होंगी. इसके साथ ही आज विश्व जनसंख्या दिवस भी है. इस मौके पर जनसंख्या को लेकर लोगों को जागरूक भी किया जायेगा.
स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन सुबह 11 बजे से किया जायेगा. शिविर में जेनरल फिजिशियन के साथ-साथ कई गंभीर बीमारियों के भी नामी-गिरामी डॉक्टर मरीजों की सेवा में जुटेंगे और उनका समुचित देखभाल करके दवा बतायेंगे.

Next Article

Exit mobile version