आरा जेल गेट पर फायरिंग करनेवाले अपराधी चिह्नित
आरा : आरा मंडल कारा के गेट के बाहर बुधवार को हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. इसको लेकर अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी की गयी, लेकिन अभी तक पकड़ में नहीं आया. हालांकि पुलिस का दावा है कि बहुत […]
आरा : आरा मंडल कारा के गेट के बाहर बुधवार को हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. इसको लेकर अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी की गयी, लेकिन अभी तक पकड़ में नहीं आया. हालांकि पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द अपराधी पुलिस गिरफ्त में होंगे.
इसको लेकर छापेमारी तेज कर दी गयी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि फायरिंग की घटना जेल से जुड़ा हुआ है. जेल में बंद कुछ अपराधियों के इशारे पर फायरिंग की गयी है.
वर्चस्व व दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि जेल में बंद ममलेश सिंह तथा अभिषेक सिंह के साथ एक सिपाही का बकझक हुआ था. इसी को लेकर उन लोगों ने सिपाही को दिखाने की धमकी दी थी, जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया है. बहरहाल तीनों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है.
बता दें कि बुधवार के दिन दहाड़े आरा जेल के बाहर गेट के समीप बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने लगभग चार राउंड फायरिंग की थी, जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया था. अपराधी फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद भाग निकले थे. हालांकि घटना के बाद पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर ली है. घटना के बाद एसपी सुशील कुमार ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वयं छानबीन कर रहे हैं.