बीसीए में नियमावली से हटकर दाखिला लेनेवाले 15 कॉलेजों पर हुआ शो-कॉज
आरा : बीसीए में नियम-परिनियम को ताक पर रखकर कॉलेजों द्वारा लिये गये दाखिले पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा है. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पत्र जारी करते हुए पूछा गया है कि छात्रों का दाखिला नियमावली के तहत क्यों नहीं लिया गया है? इसकी जानकारी दी जाये. […]
आरा : बीसीए में नियम-परिनियम को ताक पर रखकर कॉलेजों द्वारा लिये गये दाखिले पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा है. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पत्र जारी करते हुए पूछा गया है कि छात्रों का दाखिला नियमावली के तहत क्यों नहीं लिया गया है? इसकी जानकारी दी जाये.
बिना नियमावली के तहत दाखिला लेने से सैकड़ों छात्रों का साल बर्बाद होने के कगार पर है. इसके कारण विश्वविद्यालय प्रशासन को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. क्यों नहीं आप लोगों पर इस कार्य के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाये. इसका जवाब 15 कॉलेजों से मांगा गया है.
मालूम हों कि गत दिनों आयोजित सिंडिकेट की बैठक में पंजीयन रोके जाने पर चर्चा हुई. सदस्यों ने कहा कि नियमावली से हटकर दाखिला लेना सही नहीं है. इस मामले को सिंडिकेट सदस्यों ने गंभीरता से लिया है. संबंधित प्राचार्यों से इसके लिए स्पष्टीकरण मांगने की मांग उनके द्वारा की गयी है, जिसके बाद विवि प्रशासन ने गुरुवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.