कार-बाइक की टक्कर में चाचा-भतीजा जख्मी
आरा : नवादा थाना क्षेत्र के आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर रविवार की देर शाम कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार चाचा-भतीजा जख्मी होकर सड़क पर छटपटा रहे थे. स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर […]
आरा : नवादा थाना क्षेत्र के आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर रविवार की देर शाम कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार चाचा-भतीजा जख्मी होकर सड़क पर छटपटा रहे थे. स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया. सबसे बड़ी बात यह है कि जिस अस्पताल में चाचा-भतीजा भर्ती हुए उसी अस्पताल में मरीज को खाना देकर अपने गांव लौट रहे थे.
वहीं लगभग एक घंटे तक अस्पताल में पड़े रहे लेकिन कोई भी उनकी पहचान नहीं कर सका. बाद में अफरातफरी के माहौल को देखते हुए परिजन इमरजेंसी की तरफ दौड़े तथा दोनों की पहचान हुई. जख्मी उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भुपौली गांव निवासी भीम सिंह तथा उसका भतीजा गौतम कुमार बताया जाता है. दोनों सदर अस्पताल में भर्ती बहन प्रियंका को खाना देकर अपने गांव भुपौली लौट रहे थे. तभी जीरो माइल के समीप अनियंत्रित कार ने रौंद डाला.