गोली मारकर युवक की हत्या, मातम

आरा : जिले के नगर थाना क्षेत्र के शितल टोला मुहल्ले के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से नदी में फेंक दिया गया. पुलिस ने सोमवार को बलहबतरा गांव के समीप नदी से युवक का शव बरामद किया. शव की पहचान विक्की कुमार के रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2019 6:38 AM

आरा : जिले के नगर थाना क्षेत्र के शितल टोला मुहल्ले के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से नदी में फेंक दिया गया. पुलिस ने सोमवार को बलहबतरा गांव के समीप नदी से युवक का शव बरामद किया. शव की पहचान विक्की कुमार के रूप में की गयी, जो नगर थाना क्षेत्र के शितल टोला मुहल्ला निवासी मुन्ना कुमार उर्फ मरई यादव का पुत्र था.

पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. युवक को दो गोलियां मारी गयी हैं. एक सिर में और दूसरी गोली पेट में लगी है. बताया जा रहा है कि विक्की 12 जुलाई की रात नौ बजे से ही घर से निकला था. परिजनों ने बताया कि फोन करके उसके किसी दोस्त ने उसे बुलाया था.
उसके बाद से ही वह गायब था. परिजनों ने मुहल्ले के ही कुछ लोगों पर हत्या की आशंका जताते हुए नाम बताया, जिसके बाद पुलिस ने तीन-चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. परिजनों ने बताया कि इसको लेकर काफी खोजबीन की गयी, लेकिन कहीं कुछ अता-पता नहीं चला, जिसके बाद नगर थाने में गुमगसुदगी को लेकर आवेदन दिया गया है.
हालांकि पुलिस ने इस मामले में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की. परिजनों में इसको लेकर काफी आक्रोश व्याप्त है. परिजनों ने बताया कि 12 जुलाई की रात नौ बजे चंदन नाम के एक लड़का ने उसे फोन कर बुलाया.
उसके बाद से ही वह गायब है. गोली किसके द्वारा मारी गयी है और हत्या का कारण क्या है यह खुलकर सामने नहीं आया है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच गहराई से कर रही है. बताया जा रहा है कि उक्त युवक ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था.
पति की मौत के बाद पत्नी हुई बेहोश, बच्चों का रोते-रोते हुआ बुरा हाल : बताया जाता है कि विक्की ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था.
पति की मौत के बाद पत्नी सुषमा बेहोश हो गयी. जबकि मृतक को एक पुत्र आरव तथा दो पुत्रियां जिया और 22 दिन की बच्ची है. घटना के बाद पूरे घर में कोहराम मच गया है. घर में मातमी सन्नाटा पसर गया है. इधर दूसरी तरफ परिजनों में हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर आक्रोश है. परिजनों ने प्रशासन से हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है.
मृतक के मोबाइल से खुलेगा घटना का राज
मृतक के पिता मुन्ना कुमार ने पुलिस को बताया कि घटना कैसे हुई यह जानकारी नहीं है, लेकिन चंदन नाम के लड़के ने उसे घर से फोन कर बुलाया था. हत्या कैसे हुई और किसके द्वारा की गयी है. यह राज उसके मोबाइल फोन से खुलेगा. बहरहाल पुलिस मोबाइल को जब्त कर सीडीआर निकालने में जुट गयी है. सीडीआर आने के बाद ही घटना का राज खुलेगा. हालांकि हिरासत में लिए गये कुछ लोगों से पूछताछ जारी है.

Next Article

Exit mobile version