गंगा में डूबने से किशोर की मौत

आरा/सरैया/बड़हरा : भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के केशोपुर गंगा नदी घाट पर मंगलवार को नहाने गया एक किशोर युवक गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों की सहायता से शव को बाहर निकाला गया और तत्काल इसकी जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2019 6:34 AM

आरा/सरैया/बड़हरा : भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के केशोपुर गंगा नदी घाट पर मंगलवार को नहाने गया एक किशोर युवक गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी मौत हो गयी.

स्थानीय लोगों की सहायता से शव को बाहर निकाला गया और तत्काल इसकी जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
मृतक की पहचान बड़हरा थाना क्षेत्र के रामशहर गांव निवासी सत्यनारायण साह के 17 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार के रूप में की गयी. बताया जा रहा है कि जितेंद्र अपने कुछ दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने गया था. इसी दौरान गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी मौत हो गयी.
इस घटना की सूचना साथ गये दोस्तों ने पुलिस और स्थानीय लोगों दी. घटना की सूचना पाकर एएसआइ अवधेश कुमार घटना स्थल पर दल बल के साथ पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से शव को गंगा नदी से बाहर निकला. मृतक के घर पर घटना की जानकारी मिलते ही मां किरण देवी, भाई मुकेश कुमार (18) , गोलू कुमार (10) एवं बहन रिंकी कुमारी (16) का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था.
जबकि मां के ज्यादा रोने से वह बार-बार बेहोश हो जा रही थी, जिसे मुहल्ले के और रिश्तेदारों ने सांत्वना देते हुए सांत्वना दे रहे थे. इस घटना के बाद पूरे गांव में गम का माहौल हो गया है. इस घटना को लेकर सदर अनुमंडलाधिकारी अरुण प्रकाश ने बताया कि आपदा प्रबंधन के तहत मिलने वाली निर्धारित राशि का चेक अंचलाधिकारी द्वारा पीड़ित परिवार को मुहैया कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version