पुस्तक की राशि बच्चों के खाते में शीघ्र दें
कोइलवर : राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना, अर्चना कुमारी के द्वारा भोजपुर जिले के विद्यालयों का अनुश्रवण किया गया. कोइलवर प्रखंड के मध्य विद्यालय बालक कोइलवर और मध्य विद्यालय गीधा में अनुश्रवण के क्रम में बच्चों के पास शत-प्रतिशत पाठ्यपुस्तकों की उपलब्धता की जानकारी ली गयी. विदित हो कि बिहार सरकार द्वारा […]
कोइलवर : राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना, अर्चना कुमारी के द्वारा भोजपुर जिले के विद्यालयों का अनुश्रवण किया गया. कोइलवर प्रखंड के मध्य विद्यालय बालक कोइलवर और मध्य विद्यालय गीधा में अनुश्रवण के क्रम में बच्चों के पास शत-प्रतिशत पाठ्यपुस्तकों की उपलब्धता की जानकारी ली गयी.
विदित हो कि बिहार सरकार द्वारा पोशाक, छात्रवृत्ति के साथ-साथ कक्षा एक से पांच तक के छात्र-छात्राओं को पाठ्यपुस्तक एवं कलम-कॉपी के लिए दो सौ पचास रुपये और कक्षा छह से आठ के लिए चार सौ रुपये की दर से राशि बच्चों के खाते में विद्यालय शिक्षा समिति के खाते से राशि हस्तांतरण की जाती है.
सरकार एवं शिक्षा विभाग के द्वारा गंभीरता से जिम्मेदारी देते हुए प्रधानाध्यापकों, संकुल संसाधन केंद्र समन्वयकों, प्रखंड साधनसेवियों और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सभी बच्चों के खाते में राशि त्वरित गति से हस्तांतरित करायी जाये और सभी बच्चों के पास सभी विषयों की पुस्तकें उपलब्ध रहें.
राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा प्रधानाध्यापक को निदेश दिया गया कि जिन बच्चों का खाता अभी प्राप्त नहीं है, उनका खाता यथाशीघ्र प्राप्त कर उनके खाते में राशि उपलब्ध करायी जाये. बच्चों से प्रत्यक्ष रूप से जानकारी ली गयी तो पाया गया कि दो-तीन बच्चों को छोड़कर सभी के पास पाठ्यपुस्तक विषयवार उपलब्ध है. इस दौरान जिला संभाग के एपीओ प्रीतम कुमार सिंह तथा शिक्षक राजाराम सिंह ‘प्रियदर्शी’ उपस्थित थे.