सहार : स्थानीय थाना क्षेत्र के फतेहपुर बालू घाट से रंगदारी मांगने के मामले में सहार पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं एक युवक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. जानकारी के अनुसार सिकरहटा थाना क्षेत्र के सिकरहटा निवासी राजू सिंह के पुत्र मुन्ना सिंह, चौरी थाना क्षेत्र के धर्मपुर निवासी रामनिवास राय के पुत्र ओमकार राय, अंधारी निवासी सुरेंद्र शर्मा के पुत्र कौशल राय एवं सहार थाना क्षेत्र के बड़की खडांव निवासी धनंजय मौआर के पुत्र सोनु मौआर के द्वारा फतेहपुर बालू घाट पर रंगदारी की मांग की गयी थी, जिसमें रंगदारी नहीं देने पर घाट बंद करने की चेतावनी दी गयी थी, जिसकी सूचना पाकर पुलिस के द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया.
रंगदारी मांगने में तीन गिरफ्तार
सहार : स्थानीय थाना क्षेत्र के फतेहपुर बालू घाट से रंगदारी मांगने के मामले में सहार पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं एक युवक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. जानकारी के अनुसार सिकरहटा थाना क्षेत्र के सिकरहटा निवासी राजू सिंह के पुत्र मुन्ना सिंह, चौरी थाना क्षेत्र […]
इसमें पुलिस ने सिकरहटा निवासी मुन्ना सिंह, धर्मपुर निवासी ओमकार राय, अंधारी निवासी कौशल राय को दो बाइक के साथ गिरफ्तार किया. वहीं खड़ांव निवासी सोनू मौआर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. सहार थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि रंगदारी मांगने के मांगने के मामले में फतेहपुर से तीन युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है