18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुथूट डकैती मामला : मुख्य आरोपी बिहार से गिरफ्तार

नासिक/आरा : महाराष्ट्र के नासिक में सोने के कारोबार वाली कंपनी में डकैती के प्रयास और कथित रूप से हत्या के संबंध में वांछित 30 वर्षीय मुख्य आरोपी को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि बृहस्पतिवार को पकड़े गये मुख्य आरोपी […]

नासिक/आरा : महाराष्ट्र के नासिक में सोने के कारोबार वाली कंपनी में डकैती के प्रयास और कथित रूप से हत्या के संबंध में वांछित 30 वर्षीय मुख्य आरोपी को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि बृहस्पतिवार को पकड़े गये मुख्य आरोपी आकाश विजय बहादुर सिंह राजपूत के दो सहयोगियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

शहर के उंटवाडी में सेंट्रल मॉल के नजदीक स्थित मुथूट फाइनेंस के कार्यालय में 14 जून को पिस्तौल और कुल्हाड़ी से लैस नकाबपोश डकैतों का एक गिरोह घुसा, लेकिन संज्जू सैमुअल (32) नामक एक कर्मचारी ने सायरन बजाकर वारदात विफल कर दी. घबराये लुटेरों ने पांच राउंड गोलियां चलायी जिसमें सैमुअल की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

पुलिस आयुक्त विश्वास एन पाटिल ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया, ‘‘पुलिस ने मुख्य आरोपी आकाश विजय बहादुर सिंह राजपूत को बिहार के आरा से गिरफ्तार किया और उसे नासिक लाया गया है.’ दो और आरोपी अभी भी फरार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें