पोशाक राशि के लिए छात्राओं का हंगामा

आरा : नगर थाना क्षेत्र के धरहरा स्थित जैन बाला विश्राम अल्पसंख्यक प्लस टू विद्यालय में पोशाक राशि नहीं मिलने से नाराज छात्राओं ने सड़क पर उतर कर अपने गुस्से का इजहार किया. इस दौरान छात्राओं ने आरा-पटना मुख्य राज्य मार्ग को जाम कर दिया और स्कूल प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे. लगभग दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2019 7:02 AM

आरा : नगर थाना क्षेत्र के धरहरा स्थित जैन बाला विश्राम अल्पसंख्यक प्लस टू विद्यालय में पोशाक राशि नहीं मिलने से नाराज छात्राओं ने सड़क पर उतर कर अपने गुस्से का इजहार किया. इस दौरान छात्राओं ने आरा-पटना मुख्य राज्य मार्ग को जाम कर दिया और स्कूल प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे. लगभग दो घंटे तक जाम लगने के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. छात्राओं ने स्कूल प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए बवाल मचाया.

बाद में प्रशासनिक अधिकारियों व स्कूल प्रशासन के समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जल्द-से-जल्द पोशाक राशि देने का आश्वासन दिया, जिसके बाद मामला शांत हुआ. इस दौरान जाम लगने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी थीं. यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
छात्राओं ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ आरोप लगाया कि पिछले साल से ही पोशाक की राशि नहीं मिली है. बार-बार स्कूल प्रशासन से शिकायत करने के बाद कहा जाता था कि पोशाक की राशि खाते में जायेगी, लेकिन अभी तक राशि खाते में नहीं गयी, जिसके कारण छात्राओं में आक्रोश पैदा हो गया और मंगलवार को आक्रोशित छात्राओं ने सड़क जाम कर बवाल मचाया.
बाद में प्रशासनिक अधिकारियों के पहल पर जाम हटाया गया. इस दौरान दो घंटे तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. सूचना पाकर नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी थी. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि पोशाक राशि को लेकर छात्राओं ने सड़क जाम किया था.

Next Article

Exit mobile version