एक माह में आर्थिक गणना करें पूरा

आरा : विद्या भवन के सभागार में दो दिवसीय आर्थिक गणना 2013 का जिला स्तरीय प्रशिक्षण गुरुवार को शुरू हुआ. उद्घाटन उपविकास आयुक्त सुरेश कुमार शर्मा ने किया. प्रशिक्षण शिविर में सभी प्रखंडों में मास्टर ट्रेनर और चार्ज पदाधिकारी सह बीडीओ ने हिस्सा लिया. उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उपविकास आयुक्त सुरेश कुमार शर्मा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:46 PM

आरा : विद्या भवन के सभागार में दो दिवसीय आर्थिक गणना 2013 का जिला स्तरीय प्रशिक्षण गुरुवार को शुरू हुआ. उद्घाटन उपविकास आयुक्त सुरेश कुमार शर्मा ने किया. प्रशिक्षण शिविर में सभी प्रखंडों में मास्टर ट्रेनर और चार्ज पदाधिकारी सह बीडीओ ने हिस्सा लिया.

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उपविकास आयुक्त सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि आर्थिक गणना सरकार के महत्वपूर्ण काम में से एक है. उन्होंने कहा कि आर्थिक गणना का कार्य सही ढंग से होना चाहिए. ताकि हर परिवार का सही-सही आर्थिक स्थिति का आकलन हो सके. डीडीसी ने आर्थिक गणना के महत्व और उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला.

इधर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि जिले में आर्थिक गणना का कार्य 20 जून से शुरू हो रहा है, जो 20 जुलाई तक चलेगा. उन्होंने कहा कि एक माह में आर्थिक गणना का कार्य हर हाल में पूरा कर लेना होगा. इस कार्य को ससमय पूरा करने के लिए 120 परिवार पर एक प्रगणक ब्लॉक बनाया जाना है.

6 प्रगणक ब्लॉक पर एक प्रगणक को रखा जायेगा. वहीं चार प्रगणक पर एक पर्यवेक्षक को लगाया जायेगा.

उन्होंने कहा कि सभी बीडीओ आर्थिक गणना की तैयारी में जुट जाये. आर्थिक गणना प्रारंभ के पूर्व की सभी तैयारियां कर लेने को सभी बीडीओ को कहा गया. आर्थिक गणना के कार्य में मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवकों को लगाया जायेगा. जबकि पर्यवेक्षक के तौर पर प्रखंड के पर्यवेक्षीय पदाधिकारी लगाये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version