मुहब्बत के बदले मिली मौत

हत्या के दो माह बाद पांच के खिलाफ प्राथमिकीआरा/पीरो : करनामेपुर ओपी के सोनवर्षा में ऑनर किलिंग का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि पीरो में भी ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है. एक प्रेमी को मुहब्बत करने की सजा मिली मौत. सम्मान के खातिर लड़की को जहर खिला कर मार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:46 PM

हत्या के दो माह बाद पांच के खिलाफ प्राथमिकी
आरा/पीरो : करनामेपुर ओपी के सोनवर्षा में ऑनर किलिंग का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि पीरो में भी ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है. एक प्रेमी को मुहब्बत करने की सजा मिली मौत. सम्मान के खातिर लड़की को जहर खिला कर मार डाला गया. वहीं लड़के की गला घोंट कर हत्या कर दी गयी.

हत्या करने के बाद शव को छुपाने के उद्देश्य से लड़की के शव को जला दिया गया, जबकि लड़के का शव अभी तक बरामद नहीं हो सका है. इस बाबत पुलिस ने बताया कि उदवंतनगर थाना क्षेत्र के चक्रदह गांव निवासी जय प्रकाश राम के पुत्र जॉन कुमार, पीरो के कोथुआं आइटीआइ का छात्र था.

पीरो में ही रह कर पढ़ाई करता था. पढ़ाई के दौरान ही उसकी पीरो में रह रहे प्रेमनाथ रविदास की लड़की जुली कुमारी से मुहब्बत हो गयी, जो लड़की के परिजनों को नागवार गुजरी. इसके बाद वही हुआ, जो मुहब्बत करने की सजा प्रेमी को जान देकर चुकानी पड़ी.
इस बात की भनक लगते ही लड़की के परिजनों द्वारा गत 30 मार्च को दोनों की हत्या कर दी गयी तथा शव को छुपाने के उद्देश्य से लड़की के शव को चरपोखरी थाना क्षेत्र के मदई गांव, जो लड़की का पैतृक गांव था, वहां ले जाकर जला दिया गया.

लड़के का शव अभी तक बरामद नहीं हो सका है. इस घटना के दो माह बाद लड़के के पिता जय प्रकाश राम द्वारा तीन जून को पीरो थाने में लड़की के पिता, भाई सहित कुल पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.

इसके बाद पीरो के एसडीपीओ चंदन पुरी के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गयी, जहां से प्रेमनाथ रविदास, सूरज राम, सुरेंद्र राम को पकड़ा गया, पुलिस के पूछताछ के दौरान पकड़े गये लोगों ने 30 मार्च को ही लड़के एवं लड़की की हत्या कर देने की बात स्वीकारी है.

Next Article

Exit mobile version