कृषक आशा एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी का कार्यालय खुला

कोइलवर : प्रखंड के धनडीहा, चांदी व मिश्रवलिया में कृषक आशा एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी का कार्यालय का उद्घाटन नाबार्ड पटना क्षेत्रीय कार्यालय के उप महाप्रबंधक मृणाल रंजन व जिला विकास प्रबंधक रंजीत कुमार सिन्हा ने किया. इस दौरान पदाधिकारियों ने किसानों के साथ बैठ समीक्षा भी की. मौके पर श्री सिन्हा ने किसानों को बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2019 6:02 AM

कोइलवर : प्रखंड के धनडीहा, चांदी व मिश्रवलिया में कृषक आशा एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी का कार्यालय का उद्घाटन नाबार्ड पटना क्षेत्रीय कार्यालय के उप महाप्रबंधक मृणाल रंजन व जिला विकास प्रबंधक रंजीत कुमार सिन्हा ने किया. इस दौरान पदाधिकारियों ने किसानों के साथ बैठ समीक्षा भी की. मौके पर श्री सिन्हा ने किसानों को बताया कि इस विक्रय केंद्र किसानों को सस्ते दरों पर बीज, खाद व दवा बाजार से सस्ते मूल्यों पर मिलेंगे.

वहीं कृषकों द्वारा उत्पादन किया हुआ फसल को वह विक्रय केंद्र पर उचित मूल्य पर बेच सकते हैं. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी संजय नाथ तिवारी, कृषि वैज्ञानिक पीके द्विवेदी, आत्मा निदेशक श्यामसुंदर राय, उपनिदेशक राजीव रंजन राणा, धनडीहा मुखिया संजय सिंह, श्याममूर्ति गुप्ता, किसान पंकज, जितेंद्र यादव, भुवर तिवारी, रंजीत प्रसाद, अशोक सिंह, अजय यादव, कुंदन, धर्मेंद्र यादव, शिला सिंह, मोनी चौधरी, अनीता देवी समेत महिला व पुरुष किसान उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version