पानी में डूबने से दो की मौत, मातम पसरा
आरा/सरैया : भोजपुर जिले के सिन्हा ओपी थाना क्षेत्र के सरैया सिन्हा मुख्य मार्ग पर मिल्की गांव के पास स्थित पुल में नहाने के क्रम में गहरे पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाल कर अपने कब्जे में […]
आरा/सरैया : भोजपुर जिले के सिन्हा ओपी थाना क्षेत्र के सरैया सिन्हा मुख्य मार्ग पर मिल्की गांव के पास स्थित पुल में नहाने के क्रम में गहरे पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाल कर अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुल के नीचे पानी में शव मिलने की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में खलबली मच गयी.
मृतक पटना जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के शिव कुमार के पुत्र अमन कुमार (35) बताया जा रहा है. अमन इंजीनियर की पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी की तलाश में लगा हुआ था.
समय से नौकरी नहीं मिलने के कारण उसकी मानसिक स्थिति खराब हो गयी थी, जिसे देख कर परिजनों ने भूत प्रेत योनि से ग्रसित बता उसके इलाज के लिए कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के इटाहना गांव स्थित ब्रह्म स्थान पर लाये थे. अमन अपने पिता के साथ 17 जुलाई से ब्रह्म स्थान में रह रहा था. पैसे कम पड़ने के चलते मृतक के पिता रविवार को पैसा लाने अपने गांव चले गये थे.
अपने को अकेला देख मानसिक रोगों से ग्रस्त अमन ब्रह्म स्थान से लगभग तीन किलोमीटर की पैदल यात्रा कर घूमते फिरते मिल्की गांव के पुल के नीचे पहुंच गया. पुल के नीचे गहरी तलाबनुमा खाई में जमे बारिश के पानी को देखकर उसमें स्नान करने लगा, जहां गहरा पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को अज्ञात समझकर पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.
इसी दौरान मृतक के पिता ब्रह्म स्थान में अपने बेटे को नहीं देख खोज बिन करने लगे. किसी ग्रामीणों की एक शव मिलने की सूचना पाकर मृतक के पिता उक्त घटना स्थल पर पहुंचकर अपने आप मौजूद लोगों के बीच पहुंच गये.
स्थानीय लोगों ने उसे सही बताते हुए कहा गया कि उक्त अज्ञात शव को पुलिस पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल ले गयी. आनन-फानन में पहुंचे पिता ने शव को देखकर अपने पुत्र अमन के रूप में पुष्टि करने के बाद शव पर माथा पटकर जोर से चिल्लाकर रोने लगा. पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा उसके दाह संस्कार के लिए परिजन को सौंप दिया.
जलकुंभी लगे गड्ढे से शव बरामद
बिहिया. बहोरनपुर ओपी क्षेत्र के पहरपुर गांव स्थित सामुदायिक भवन के समीप पानी व जलकुंभी से भरे एक गड्ढे से सोमवार की सुबह पुलिस ने 55 वर्षीय एक व्यक्ति का शव बरामद किया. ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान ओपी क्षेत्र के चारघाट निवासी शशिभूषण पाठक के रूप में की गयी है. बताया कि उक्त व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त था तथा पिछले चार दिनों से घर से गायब था.
आशंका जाहिर की जा रही है कि रात्रि समय वह जलकुंभी लगे गड्ढे में गिरकर डूब गया होगा तथा पानी में शव के फुल जाने के बाद पानी से बाहर निकला. सोमवार की सुबह जलकुंभी लगे पानी में उतराये शव को देखकर ग्रामीणों में हलचल मच गयी. मामले की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया है.
महुरही पुल से बरामद शव की हुई शिनाख्त मानसिक रूप से परेशान था युवक
जगदीशपुर : धनागाई थाना क्षेत्र के महुरही पुल के समीप सोमवार की सुबह बरामद अज्ञात शव की पहचान पुलिस ने हरनाटांड़ निवासी भोला सिंह के 40 वर्षीय पुत्र सुनील सिंह के रूप में की है.
सोमवार की सुबह धनागाई थाना क्षेत्र के महुरही पुल के समीप एनएच 30 के किनारे चाट से एक 40 वर्षीय युवक के शव होने की खबर आसपास के इलाकों में तेजी से फैली, जिसके बाद लोगों की भीड़ इक्कठा हो गयी. लोगों द्वारा शव को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं की जाने लगीं.
पुलिस भी शव की शिनाख्त को लेकर काफी परेशान रही. काफी देर बाद शव की शिनाख्त धनागाई क्षेत्र के ही हरनाटांड़ निवासी सुनील सिंह के रूप में की गयी, जिसके बाद इस बात की सूचना पुलिस ने मृतक के परिजनों को दी. पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक की पत्नी की प्रसव के दौरान मौत हो गयी थी. तभी से मृतक सुनील सिंह मानसिक रूप से परेशान रहता था.