पिस्टल दिखा अपराधियों ने 10 हजार लूटे
चरपोखरी : थाना क्षेत्र के मनैनी बाजार पर शुक्रवार की शाम करीब चार बजे किराना दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंचे अपराधियों ने दुकानदार को हथियार का भय दिखाकर दस हजार नकदी रुपये की लूट कर भाग निकले. घटना के संबंध में दुकानदार ललन साह द्वारा बताया जाता है कि तीन की संख्या में बाइक पर […]
चरपोखरी : थाना क्षेत्र के मनैनी बाजार पर शुक्रवार की शाम करीब चार बजे किराना दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंचे अपराधियों ने दुकानदार को हथियार का भय दिखाकर दस हजार नकदी रुपये की लूट कर भाग निकले. घटना के संबंध में दुकानदार ललन साह द्वारा बताया जाता है कि तीन की संख्या में बाइक पर सवार पहुंचे अपराधियों ने दुकान पर आकर किराना सामान की मांग की.
जैसे ही सामान देने का काम शुरू किया वैसे ही अपराधियों ने हथियार दिखाते हुए तिजोरी से दस हजार रुपये निकाल लिये. विरोध करने पर हाथापाई हुई, जिसमें फायरिंग हो गयी. हालांकि दुकानदार ने बताया कि फायरिंग की इस घटना में अपराधियों को ही हल्की चोट आयी है. इधर फायरिंग होते ही अपराधी बाइक पर सवार होकर गड़हनी बाजार की तरफ भाग निकले.
घटना के बाद आसपास के दुकानदार दौड़ पड़े और घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस प्रशासन को दी. सूचना मिलते ही चरपोखरी थानाध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार एवं सिकरहटा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी और मामले की पड़ताल करना शुरू कर दी. देर शाम तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी.