रास्ते के विवाद में चलीं गोलियां, दो जख्मी

आरा/जगदीशपुर : जिले के जगदीशपुर अनुमंडल के आयर थाना क्षेत्र के चिरापुर गांव में चल रहे पीसीसी निर्माण को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गये, जिसमें एक पक्ष के लोगों द्वारा फायरिंग की गयी. फायरिंग के दौरान गोली लगने से दो लोग जख्मी हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2019 1:13 AM

आरा/जगदीशपुर : जिले के जगदीशपुर अनुमंडल के आयर थाना क्षेत्र के चिरापुर गांव में चल रहे पीसीसी निर्माण को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गये, जिसमें एक पक्ष के लोगों द्वारा फायरिंग की गयी. फायरिंग के दौरान गोली लगने से दो लोग जख्मी हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. घायलों में चिरापुर गांव निवासी बबन सिंह के पुत्र रुदल कुमार तथा बैजू सिंह के पुत्र हाकीम सिंह बताये जाते हैं.

दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चिरापुर गांव में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत होनेवाले पीसीसी कार्य के निर्माण में विवाद खड़ा हो गया.
देखते-ही-देखते बात आगे बढ़ गयी और दोनों पक्षों के बीच फायरिंग होने लगी, जिसमें छर्रा लगने से दो लोग जख्मी हो गये. घटना के बाद काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. बताया जा रहा है कि पीसीसी द्वारा सड़क निर्माण कराया जा रहा था. निर्माण को लेकर एक पक्ष के लोगों द्वारा आपत्ति जतायी जा रही थी.
इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले विवाद हुआ. बाद में स्थिति भयावह हो गयी और फायरिंग होने के कारण दो लोग छर्रा लगने से जख्मी हो गये. वहीं, दूसरे पक्ष के लोग भी मारपीट में जख्मी हुए हैं, जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. इस संबंध में जगदीशपुर एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version