अनियंत्रित ट्रक ने युवक को रौंद डाला, तोड़ा दम

कोइलवर : थाना क्षेत्र के धनडीहां में एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के धनडीहां निवासी अमावस सिंह का इकलौता पुत्र मंगल कुमार उर्फ बंटी कहीं से घर लौट रहा था कि बहियारा की तरफ से कोइलवर की ओर जा रहे अनियंत्रित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2019 6:49 AM

कोइलवर : थाना क्षेत्र के धनडीहां में एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के धनडीहां निवासी अमावस सिंह का इकलौता पुत्र मंगल कुमार उर्फ बंटी कहीं से घर लौट रहा था कि बहियारा की तरफ से कोइलवर की ओर जा रहे अनियंत्रित ट्रक ने बंटी को जोरदार ठोकर मार दी और फरार हो गया.

घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल बंटी को कोइलवर पीएचसी लाया गया, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक देखते हुए उसे आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन उसकी स्थिति बिगड़ती देख उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया, लेकिन तब तक बंटी सदर अस्पताल में ही अपनी जिंदगी से जंग हार चुका था. इधर घटना के बाद परिजन अपना होशोहवास खो बैठे. माता अभी तक बेसुध हैं, क्योंकि उनके घर का इकलौता दीपक बूझ गया. वहीं, छह बहनों के लिए उनका भाई छूट गया, जिन्हें वो प्यार से राखी बांधा करती थीं.
पहले भी हुई थी दुर्घटना
दो माह पूर्व भी धनडीहां में एक महिला की मौत अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से हो गयी थी. घटना के बाद काफी हो हंगामा हुआ था,आगजनी कर सड़क जाम की गयी थी, जिसके बाद तत्कालीन थानाध्यक्ष बीके ब्रजेश के द्वारा यह निर्णय लिया गया था कि अब धनडीहां, फरहंगपुर और बहियारा होकर कोई भी भारी वाहन नहीं चलेंगे, लेकिन अब खाली वाहनों के अलावा भारी वाहन भी इन रास्तों से बेतरतीब और अनियंत्रित दौड़ लगा रहे हैं. प्रशासन इन सब को देखकर भी अपनी आंखें मूंदे बैठा है.

Next Article

Exit mobile version