10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटबॉल के क्वार्टर फाइनल में बबुरा ने क्षत्रिय हाइस्कूल आरा को तीन गोलों से किया पराजित

आरा : कला, संस्कृति एवं युवा विभाग खेल कार्यक्रम के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन सोमवार को फुटबॉल मैच का पहला क्वार्टर फाइनल मैच में उच्च विद्यालय बबुरा ने प्लस टू हित नारायण क्षत्रिय उच्च विद्यालय आरा को तीन गोल से पराजित किया. दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच प्लस टू […]

आरा : कला, संस्कृति एवं युवा विभाग खेल कार्यक्रम के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन सोमवार को फुटबॉल मैच का पहला क्वार्टर फाइनल मैच में उच्च विद्यालय बबुरा ने प्लस टू हित नारायण क्षत्रिय उच्च विद्यालय आरा को तीन गोल से पराजित किया. दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच प्लस टू उच्च विद्यालय बिहिया और संत जेवियर्स स्कूल जगदीशपुर के बीच हुआ, जिसमें सडेन डेथ में तीन-दो से संत जेवियर्स जगदीशपुर विजयी हुआ. तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच प्लस टू उच्च विद्यालय जगदीशपुर को वाक ओवर मिला.

चौथा क्वार्टर फाइनल मैच उच्च विद्यालय विराहीमपुर करजा बनाम उच्च विद्यालय बाग्गी का मैच टाइ ब्रेकर द्वारा हुआ, जिसमें विराहीमपुर ने दो-जीरो से बाग्गी को हराया. पहला सेमीफाइनल मैच उच्च विद्यालय बबुरा ने प्लस टू उच्च विद्यालय जादोपुर को टाइ ब्रेकर में तीन-दो से हराकर फाइनल में जगह बनाया. दूसरा सेमीफाइनल मैच उच्च विद्यालय विराहीमपुर करजा बनाम संत जेवियर्स स्कूल जगदीशपुर के बीच टाइ ब्रेकर द्वारा निर्णय हुआ, जिसमें विराहीमपुर ने दो-एक से विजेता बन कर फाइनल में जगह बनाया.

मैच के निर्णायक डॉ रंजन कुमार सिंह, चितरंजन पाठक, सुधीर कुमार सिंह, रवींद्र कुमार, सत्येंद्र कुमार मिश्रा, अजय कुमार, शशिभूषण सिंह, अयोध्या प्रसाद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. कुश्ती प्रतियोगिता अंडर-14 में 48 किलो वर्ग में मनोज सिंह, उच्च विद्यालय इसाढ़ी- प्रथम, आशीष रंजन विद्या भास्कर पब्लिक स्कूल- द्वितीय, 44 केजी भार वर्ग में रंजीत कुमार हर प्रसाद जैन स्कूल आरा- प्रथम, 35 केजी भार वर्ग में हरि शंकर गोस्वामी प्रा.वि.भीमपट्टी- प्रथम, 38 केजी भार वर्ग में अंगद यादव उ.म.वि.जितौरा- प्रथम, 75 केजी वर्ग में शिवम सिंह दिव्य भास्कर पब्लिक स्कूल- प्रथम, अंडर-17, 48 केजी भार में सूरज कुमार सिंह प्लस टू बखरिया- प्रथम, नंदलाल कुमार एसबीएसबी स्कूल कसाप- द्वितीय, राजमंगल कुमार राम दहिल प्लस टू उच्च विद्यालय जितौरा- तृतीय, 60 केजी भार में राज सिंह एसबीएस स्कूल-प्रथम, अमन कुमार उवि पवना- द्वितीय, विशाल कुमार उ.वि.कडारी- तृतीय, 55 केजी भार में विट्टु कुमार उ.वि.लखा- प्रथम, उपेंद्र कुमार उ.वि पवना- द्वितीय, 45 केजी भार में विकास कुमार एसबीएसबी स्कूल कसाप- प्रथम, पंकज कुमार शर्मा- द्वितीय, अमरजीत कुमार- तृतीय, अंडर-19 अभिषेक शुक्ला प्लस टू उ.वि.कडारी- प्रथम, 65 केजी भार में दिलरोज यादव एसबी स्कूल मौलाबाग- प्रथम, 70 केजी भार में राजवीर सिंह प्लस टू उ.वि.बखरिया- प्रथम, कराटे अंडर-14 बालक 30 केजी भार में पंकज नयन जैन ज्ञानस्थली स्कूल आरा- स्वर्ण, शुभम कुमार एसएनमेमोरियल स्कूल- रजत, गोविंद प्रताप सिंह आरके इंटरनेशनल स्कूल पडरिया बडहरा- कांस्य, 35 केजी भार में नीतीश कुमार जॉ पाल आरा- स्वर्ण, प्रभात कुमार एसएन मेमोरियल- रजत, हिमांशु राज एसएन मेमोरियल- कांस्य, अंकुश कुमार जैन स्कूल आरा- कांस्य, 45 केजी भार में एहसान आलम जैन स्कूल आरा- स्वर्ण, फरहाज आलम एसएन मेमोरियल-रजत, अनिकेत कुमार जैन स्कूल- कांस्य, अभिषेक कुमार जैन स्कूल- कांस्य, 40 केजी भार में फरहान अख्तर एसएन मेमोरियल- स्वर्ण, रवींद्र कुमार जैन स्कूल आरा- रजत, अंडर-14 बालिका 30 केजी भार में साक्षी गुप्ता एसएन मेमोरियल स्कूल- स्वर्ण, 34 केजी भार में प्रीति कुमारी एसएन मेमोरियल स्कूल- स्वर्ण, 38 केजी भार में कुमारी छाया एसएन मेमोरियल-रजत, 42 केजी भार में मानसी तिवारी एसएन मेमोरियल- स्वर्ण, 46 केजी भार में अंजली गुप्ता एसएन मेमोरियल-स्वर्ण, रौशनी कुमारी डॉक्टर नेमीचंद शास्त्री-रजत, 50 केजी भार में बालक आकाश कुमार जैन स्कूल आरा- स्वर्ण, विशाल कुमार माचा स्वामी स्कूल-रजत, निणायक की भूमिका राजेश ठाकुर ने निभायी.

इस आयोजन का सफल संचालन के लिए सभी खेल संघ के सदस्य एवं शारीरिक शिक्षा शिक्षक की अहम भूमिका रही. इस आशय की जानकारी जिला खेल पदाधिकारी संजय कुमार ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें