बाइक की चोरी के मामले में तीन लोगों को भेजा जेल
आरा : नवादा थाना पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पकड़े गये चोरों में अरवल जिला निवासी चंदन कुमार, नवादा थाना क्षेत्र के करमन ओला निवासी ओम कुमार तथा नगर थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा निवासी शशिरंजन कुमार बताये जाते हैं. तीनों को पुलिस ने अलग-अलग जगहों […]
आरा : नवादा थाना पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पकड़े गये चोरों में अरवल जिला निवासी चंदन कुमार, नवादा थाना क्षेत्र के करमन ओला निवासी ओम कुमार तथा नगर थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा निवासी शशिरंजन कुमार बताये जाते हैं. तीनों को पुलिस ने अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार की है. साथ ही चोरी की तीन बाइकों को भी बरामद की है. पुलिस ने पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेज दिया. इसकी जानकारी नवादा थानाध्यक्ष ललन कुमार ने दी.
शराब के नशे में बैंक में हंगामा करते गिरफ्तार
बिहिया. नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक में मंगलवार को शराब के नशे में हंगामा मचाते एक शराबी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पकड़े गये बिहिया गांव निवासी शराबी राजेंद्र यादव की जांच बिहिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में करायी. जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति शराब के नशे में धुत होकर बैंक के गार्ड से उलझ गया, जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.