नहाने के दौरान डूबने से बच्चे की मौत, मचा कोहराम

आरा/बड़हरा : भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के कुइयां गांव स्थित मचा स्वामी स्कूल के पीछे गड्ढे में नहाने के दौरान डूबने से एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. परिजनों द्वारा शव को बाहर निकालकर इसकी सूचना थाने को दी गयी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2019 6:06 AM

आरा/बड़हरा : भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के कुइयां गांव स्थित मचा स्वामी स्कूल के पीछे गड्ढे में नहाने के दौरान डूबने से एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी.

परिजनों द्वारा शव को बाहर निकालकर इसकी सूचना थाने को दी गयी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृत बच्चे की पहचान अमरजीत कुमार के रूप में की गयी, जो कुंइयां गांव निवासी संजय बिंद का पुत्र था. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मंगलवार को अमरजीत तथा उसके दो साथी नीतीश और अजीत स्कूल के पीछे गड्ढे में नहाने गये हुए थे. इसी क्रम में अमरजीत गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गयी. अमरजीत के डूबने के बाद दोनों अपने घर भाग गये और डर की मारे घर में छीप गये. बाद में किसी तरीके से अमरजीत के परिजन उसे खोजने लगे और खोजते- खोजते स्कूल के पीछे गये, जहां उसका पैंट मिला.
पैंट के आधार पर परिजन गड्ढे में खोजने लगी, जिसके बाद उसका शव बरामद किया गया. परिजन शव को बाहर निकालकर तत्काल इसकी सूचना बड़हरा थाना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. चारों तरफ रोने चिखने की आवाज सुनायी देने लगी. देर शाम शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया.
दो भाइयों में सबसे बड़ा था अमरजीत
मृतक अमरजीत दो भाइयों में सबसे बड़ा था. छोटा भाई विजय तथा एक छोटी बहन अंजली है. भाई की मौत के बाद दोनों का रो- रो कर बुरा हाल है. इधर बच्चे की मौत के बाद मां हीरामनी देवी तथा पिता संजय विंद का रोते- रोते बुरा हाल है. घटना को लेकर घर में मातमी सन्नाटा पसर गया है.

Next Article

Exit mobile version