स्नान करने गये कि शोर की नहर में डूबने से मौत, मातम
आरा : भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के जैतपुरा गांव में नहर में नहा रहे एक किशोर की डूबने से मौत हो गयी. घटना के बाद कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों की सहायता से उसके शव को नहर से बाहर निकाला गया. घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गयी. मृतक की पहचान […]
आरा : भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के जैतपुरा गांव में नहर में नहा रहे एक किशोर की डूबने से मौत हो गयी. घटना के बाद कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों की सहायता से उसके शव को नहर से बाहर निकाला गया.
घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गयी. मृतक की पहचान जैतपुरा गांव निवासी जिउत साह के 10 वर्षीय पुत्र मंटू साह के रूप में की गयी. बताया जाता है कि मंटू अपने दोस्तों के साथ गांव के समीप ककिला राजवाहा में नहाने गया था. गांव के ग्रामीणों द्वारा मना करने पर सभी बच्चे बाहर निकल गये, लेकिन मंटू साह नहाता रहा.
इसी क्रम में वह गहरे पानी में चला गया और उसकी मौत हो गयी. इधर देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो नहर में उसका शव मिला, जिसके बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है. बच्चे की मौत के बाद पूरे घर में मातमी सन्नाटा पसर गया है. परिजनों के चीख पुकार से और रोने की आवाज से आसपास के लोग पहुंच गये और ढांढस बंधाने लगे.