घर से बुलाकर बदमाशों ने युवक को मार दी गोली
आरा : नवादा थाना क्षेत्र के बंधन टोला मुहल्ले में गुरुवार की शाम घर से बुलाकर एक युवक को बदमाशों ने गोली मार दी. युवक के पेट में गोली लगी है. स्थानीय लोगों की सहायता से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. जख्मी युवक की पहचान पुष्कर […]
आरा : नवादा थाना क्षेत्र के बंधन टोला मुहल्ले में गुरुवार की शाम घर से बुलाकर एक युवक को बदमाशों ने गोली मार दी. युवक के पेट में गोली लगी है. स्थानीय लोगों की सहायता से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. जख्मी युवक की पहचान पुष्कर आनंद के रूप में की गयी, जो बक्सर जिले के नावानगर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी लक्ष्मण पांडेय का पुत्र बताया जाता है.
वर्तमान में वह नवादा थाना क्षेत्र के बंधन टोला मुहल्ले में किराये के मकान पर रह कर तैयारी करता है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 10 दिन पहले आरोपित रात को दरवाजा खटखटा रहा था, जिसका विरोध युवक ने किया. घटना को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है. आरोपित की पहचान कर ली गयी है.
पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा. घटना के बाद आरोपित फरार है. जख्मी द्वारा पुलिस को दिये गये बयान में बताया गया है कि बंधन टोला निवासी अशोक सिंह का पुत्र गोलू ने घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि गोलू कुछ दिन पहले क्रॉस मोबाइल के साथ मारपीट करने के मामले में जेल गया था. अभी चार दिन पहले ही वह छूटकर आया है.
घटना की सूचना पाकर नवादा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और छानबीन करने लगी. इधर घटना की सूचना पाकर सदर एसडीपीओ पंकज कुमार सदर अस्पताल पहुंच गये और मामले की छानबीन करने लगे. इस संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि आरोपित की पहचान कर ली गयी है. बहुत जल्द उसे गिरफ्तार किया जायेगा.