आरा : बड़हरा विधायक से मांगी 10 लाख की रंगदारी
पटना/आरा : भोजपुर के बड़हरा के राजद विधायक सरोज यादव के सरकारी मोबाइल नंबर पर मैसेज कर अपराधियों द्वारा 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मैसेज में अपराधियों ने रंगदारी की रकम तीन दिन के अंदर नहीं देने पर उनके साथ पूरे परिवार को बम से […]
पटना/आरा : भोजपुर के बड़हरा के राजद विधायक सरोज यादव के सरकारी मोबाइल नंबर पर मैसेज कर अपराधियों द्वारा 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मैसेज में अपराधियों ने रंगदारी की रकम तीन दिन के अंदर नहीं देने पर उनके साथ पूरे परिवार को बम से उड़ाने की धमकी भी दी गयी है. इसके साथ ही अपराधियों ने बैंक के आइएफएससी कोड के साथ ही एकाउंट नंबर भी दिया है और उसमें सारा रुपया जल्द से जल्द डालने का आदेश दिया है.
इसके साथ ही मैसेज में निवेदक के रूप में माओवादी नकुल के नाम की जानकारी दी गयी है. धमकी के बाद विधायक ने भोजपुर जिला प्रशासन से अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की और पटना के दानापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दिया है.
इस मामले में विधायक ने भोजपुर के मुफ्फसिल निवासी जर्नादन यादव पर शक जाहिर किया है. और, पुलिस को बताया है कि चार दिन पहले जर्नादन यादव ने ही उनके घर पर फायरिंग करायी थी. इसलिए उसने ही फिर से रंगदारी की घटना को अंजाम दिलवाया है. दानापुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा ने प्राथमिकी दर्ज किये जाने की पुष्टि की और बताया कि मामले की जांच की जा रही है और कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
क्या दिया है आवेदन में
सरोज यादव की ओर से पुलिस को दिये गये आवेदन में बताया गया है कि बुधवार की रात लगभग 11:30 बजे उनके सरकारी नंबर 9471246715 पर एक मैसेज आया. इसमें 10 लाख रुपया रंगदारी की मांग की गयी है. मैसेज मोबाइल नंबर 8544035865 से आया है. मैसेज में लिखा गया की 10 लाख रुपया रंगदारी दो वरना पूरे परिवार के साथ बम से उड़ा दिया जायेगा. इसके साथ ही बैंक के आइएफएससी कोड के साथ ही एकाउंट नंबर की जानकारी दी गयी है.
आवेदन में विधायक ने भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पवट गांव निवासी जनार्दन यादव पर शंका जाहिर की है. इधर, घटना के बाद विधायक का पूरा परिवार दहशत में है. इस संबंध में विधायक ने भोजपुर एसपी सुशील कुमार को सूचना देकर सुरक्षा की गुहार तथा अपराधियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.