सीएम के समक्ष आमरण अनशन पर बैठेंगे बड़हरा विधायक

आरा : बड़हरा के विधायक सरोज यादव ने अपने पैतृक आवास की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने तथा नामजद अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की है. उन्होंने कहा कि यदि पैतृक आवास की सुरक्षा व्यवस्था नहीं बढ़ायी गयी तथा नामजद अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं की गयी तो 19 सितंबर से मुख्यमंत्री नीतीश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2019 6:41 AM

आरा : बड़हरा के विधायक सरोज यादव ने अपने पैतृक आवास की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने तथा नामजद अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की है. उन्होंने कहा कि यदि पैतृक आवास की सुरक्षा व्यवस्था नहीं बढ़ायी गयी तथा नामजद अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं की गयी तो 19 सितंबर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष आमरण अनशन पर बैठेंगे.

श्री यादव ने कहा है कि उनके पैतृक आवास पर गोलीबारी की गयी. किसी तरह परिजनों की जान बची. इसके बाद उनके मोबाइल पर फोन करके 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी .दोनों घटनाओं की शिकायत थाने में करने के बाद भी अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी है अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं .
दूसरी तरफ एलइओ एक के कार्यपालक अभियंता द्वारा विधायक निधि से उनके कार्यकर्ताओं द्वारा कराये गये कार्य की राशि नहीं दी जा रही है . विपक्ष के विधायक को अपमानित किया जा रहा है. प्रदेश की कानून व्यवस्था काफी खराब हो चुकी है. नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं होने तथा आवास की सुरक्षा व्यवस्था नहीं बढ़ाये जाने पर 19 सितंबर को आमरण अनशन के साथ आत्मदाह करूंगा.

Next Article

Exit mobile version