स्कूल का ग्रिल काट कर चोरों ने चुराये कई सामान

सरैंया : बड़हरा थाना क्षेत्र के बिराहिमपुर करजा गांव स्थित रामचंद्र सिंह 10+2 विद्यालय में रविवार की मध्य रात्रि में चोरों ने ग्रिल काट कर कमरा में रखा हजारों रुपये की संपत्ति चुरा ली है. इस घटना के बाद किसी भी प्रकार की लिखित शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज नहीं करायी गयी है. बता दे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2019 6:42 AM

सरैंया : बड़हरा थाना क्षेत्र के बिराहिमपुर करजा गांव स्थित रामचंद्र सिंह 10+2 विद्यालय में रविवार की मध्य रात्रि में चोरों ने ग्रिल काट कर कमरा में रखा हजारों रुपये की संपत्ति चुरा ली है. इस घटना के बाद किसी भी प्रकार की लिखित शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज नहीं करायी गयी है.

बता दे कि रविवार की मध्य रात्रि में चोरों ने विद्यालय के बने ऊपर के ग्रिल को काट कर कमरे में प्रवेश कर उसने रखा एक कंप्यूटर, प्रिंटर सहित खेलकूद का सभी सामान चुरा लिया गया है. विगत इसी माह के 11 सिंतबर को भी चोरों ने उक्त विद्यालय के स्मार्ट क्लास रूम का ग्रिल काट कर उसमें रखा टीवी, साउंड सिस्टम सहित बैटरी की चोरी कर ली गयी थी. इसके विरुद्ध स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी गयी थी.
चोरी की इस घटना के संदर्भ में थानाध्यक्ष ने बताया कि विद्यालय प्रबंध द्वारा रात्रि पहर नाइट गार्ड की व्यवस्था नहीं रहती है. विद्यालय का क्षेत्र रात में पूरी तरह से सुनसान लगता है, जिसका फायदा उठाकर कर चोरों ने चोरी जैसी घटना का अंजाम दे रहे हैं. चोरी की घटना को लेकर पुलिस पूरी तरह से इसकी छानबीन में जुट गयी है. बहुत जल्द ही इस घटना में शामिल चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version