डीएम ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का लिया जायजा

आरा/सरैंया. गंगा के जल स्तर में वृद्धि को देखते हुए जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने अधिकारियों की टीम के साथ बड़हरा प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया तथा ग्रामीणों का फीडबैक प्राप्त किया. इस क्रम में जिलाधिकारी ने केशोपुर- बखोरापुर रोड के केशोपुर, नेकनाम टोला, फरना, बलुआ नरगदा, सरैया ,सलेमपुर आदि स्थानों पर जल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2019 6:48 AM

आरा/सरैंया. गंगा के जल स्तर में वृद्धि को देखते हुए जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने अधिकारियों की टीम के साथ बड़हरा प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया तथा ग्रामीणों का फीडबैक प्राप्त किया. इस क्रम में जिलाधिकारी ने केशोपुर- बखोरापुर रोड के केशोपुर, नेकनाम टोला, फरना, बलुआ नरगदा, सरैया ,सलेमपुर आदि स्थानों पर जल स्तर की स्थिति, जल का फैलाव, रोड की स्थिति, गांव के पास पानी की स्थिति, गांव से संपर्क पथ का जुड़ाव आदि बिंदुओं का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया.

जिलाधिकारी ने संभावित बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सभी अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी है तथा सभी अधिकारियों को मुख्यालय में बने रहने तथा एहतियात के तौर पर अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रों में जल स्तर की स्थिति पर नजर रखने तथा भ्रमणशील रहने को कहा है.
जिलाधिकारी ने आपात स्थिति से निबटने के लिए डॉक्टरों को अस्पतालों में आवश्यक मेडिकल सुविधा उपलब्ध रखने तथा ड्यूटी पर बने रहने का निर्देश दिया. उन्होंने सिविल सर्जन को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तैनाती के लिए मेडिकल टीम गठित रखने तथा आवश्यक एवं पर्याप्त दवा एवं एंबुलेंस की सुविधा त्वरित कार्रवाई के लिए तैयार रखने का निर्देश दिया है.
उन्होंने आपदा प्रभारी को राहत शिविर के संचालन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा है. जिलाधिकारी के साथ उपविकास आयुक्त माधव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता कुमार मंगलम, डायरेक्टर डीआरडीए प्रमोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर अरुण प्रकाश, आपदा प्रभारी शशांक कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर मुकेश कुमार सहित कई अन्य अधिकारीगण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version