सड़कों से हटायी गयीं गुमटियां व दुकानें

आरा : सड़कों को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए प्रशासन ने पूरे दिन अभियान चलाया. इस दौरान दंडाधिकारी नगर निगम के अधिकारी के साथ काफी संख्या में पुलिस बल के जवान तैनात थे. आये दिन सड़कों पर यातायात की व्यवस्था में हो रही कठिनाई व अतिक्रमण के कारण संकीर्ण होती जा रही सड़कों को लेकर परेशान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2019 6:49 AM

आरा : सड़कों को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए प्रशासन ने पूरे दिन अभियान चलाया. इस दौरान दंडाधिकारी नगर निगम के अधिकारी के साथ काफी संख्या में पुलिस बल के जवान तैनात थे. आये दिन सड़कों पर यातायात की व्यवस्था में हो रही कठिनाई व अतिक्रमण के कारण संकीर्ण होती जा रही सड़कों को लेकर परेशान प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध डंडा चलाया.

सड़कों पर लगी गुमटियों व दुकानों को प्रशासन की जेसीबी दिनभर हटाती रही. इसे लेकर अतिक्रमणकारियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही. दुकानदारों द्वारा गुमटियों व दुकानों को नहीं हटाये जाने पर उन्हें काफी फजीहत झेलनी पड़ी. प्रशासन ने जेसीबी द्वारा उनकी दुकानों को तोड़कर हटा दिया. इस दौरान अभियान का नेतृत्व नगर निगम के अपर आयुक्त राजेश कुमार, अरुण साफी, सदर अंचलाधिकारी एवं कार्यपालक दंडाधिकारी कर रहे थे.
करमन टोला से सपना सिनेमा तक हटाया गया अतिक्रमण : अतिक्रमण विरोधी अभियान प्रशासन द्वारा करमन टोला से बड़ी मठिया शिवगंज होते हुए सपना सिनेमा तक अभियान को चलाया गया. इस दौरान सड़कों को अतिक्रमणमुक्त किया गया.
सड़कों के किनारे लगी गुमटियों व अवैध निर्माणों को हटाया गया. इसके साथ ही चेतावनी दी गयी कि फिर से अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान काफी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे. अतिक्रमण हटने के बाद सड़कें काफी साफ सुंदर व चौड़ी दिखाई दे रही हैं. इससे लोगों को काफी सुविधा हो रही है. यातायात व्यवस्था भी काफी अच्छी हो गयी है.
की जा रही थी वीडियोग्राफी : अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान प्रशासन द्वारा वीडियोग्राफी करायी जा रही थी. इसे लेकर अपर नगर आयुक्त राजेश कुमार ने बताया कि वीडियो को संबंधित थाने को सौंपा जायेगा ताकि भविष्य में थाना द्वारा अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके.
थाने का दायित्व है कि थाना क्षेत्र में किसी तरह का कोई अतिक्रमण नहीं किया जाये. अनुमंडल अधिकारी अरुण प्रकाश ने बताया कि विगत पहले ही लाउडस्पीकर के माध्यम से अतिक्रमणकारियों को सूचना दे दी गयी है कि सड़कों पर से अतिक्रमण को हटा लिया जाये.
आज चलेगा शिवगंज से गोपाली चौक तक अभियान
17 सितंबर को प्रशासन द्वारा शिवगंज से आगे जेल रोड होते हुए गोपाली चौक तक अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जायेगा व सड़कों को साफ किया जायेगा. सड़क अति व्यस्त सड़कों में से एक है. नगर का मुख्य बाजार शिवगंज से गोपाली चौक के आसपास है. अतिक्रमण के कारण हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है.
नगर थाना क्षेत्र के धरहरा के समीप हुई घटना

Next Article

Exit mobile version