आरा : हाइ प्रोफाइल सेक्स रैकेट के मामले में राजद विधायक अरुण यादव की मुश्किलें दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. उनके घर पर बुधवार को इश्तेहार चिपकाने व डुगडुगी बजाने के बाद पुलिस कुर्की-जब्ती की तैयारी में जुट गयी है. पुलिस प्रशासन कुर्की-जब्ती की तैयारी को लेकर कोर्ट में बहुत जल्द आवेदन देगी.
Advertisement
विधायक के घर कुर्की-जब्ती की तैयारी में जुटी पुलिस
आरा : हाइ प्रोफाइल सेक्स रैकेट के मामले में राजद विधायक अरुण यादव की मुश्किलें दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. उनके घर पर बुधवार को इश्तेहार चिपकाने व डुगडुगी बजाने के बाद पुलिस कुर्की-जब्ती की तैयारी में जुट गयी है. पुलिस प्रशासन कुर्की-जब्ती की तैयारी को लेकर कोर्ट में बहुत जल्द आवेदन देगी. ऐसे में […]
ऐसे में विधायक की गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति उनकी घर की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. हालांकि दूसरी तरफ यह भी खबर आ रही है कि विधायक सरेंडर करने की फिराक में जुट गये हैं. उनकी करीबियों के अनुसार विधायक कभी भी किसी जगह सरेंडर कर सकते हैं. हालांकि लगातार तीन दिनों से विधायक की सरेंडर करने की चर्चा हवा में तैर रही है.
बता दें कि जिले के लिए हॉट केक खबर बनी सेक्स स्कैंडल में एसपी सुशील कुमार ने पूरी टीम को लगा दिया है. टीम जगह-जगह छापेमारी कर रही है. जिले सहित सीमावर्ती राज्यों में टीम द्वारा छापेमारी जारी है. इसको लेकर एसपी द्वारा गठित एसआइटी की टीम, आर्थिक अपराध की टीम तथा सीआइडी की टीम और एसटीएफ की टीम ने सूचना के आधार पर संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
हालांकि घटना के सात दिनों बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. बता दें कि बुधवार को कोर्ट द्वारा इश्तेहार जारी किया गया था. जिसका तामिला बुधवार की शाम कर दिया गया. पुलिस ने विधायक के अगिआंव स्थित घर तथा पैतृक गांव लसाढी व पटना स्थित विधायक के फ्लैट पर भी चिपकाया गया.
बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के कबीरगंज मठिया की एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के मामले में विधायक आरोपित हैं. इस मामले में विधायक के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. साथ ही कोर्ट द्वारा विधायक की गिरफ्तारी को लेकर इश्तेहार भी जारी कर दिया गया. अब देखना यह होगा कि पुलिस विधायक को गिरफ्तार करती है या फिर विधायक कोर्ट में सरेंडर करते हैं.
जल्द ही कोर्ट में कुर्की के लिए पुलिस करेगी अपील
अरुण यादव के सरेंडर करने की खबर पूरे दिन हवा में तैरती रही
कैमूर की पहाड़ियों में बालू माफियाओं के संरक्षण में छिपे होने की विधायक की हो रही है चर्चा
चर्चाओं की मानें, तो पुलिस अंधेरे में तीर चला रही है. हालांकि चर्चा है कि विधायक बालू माफियाओं के संरक्षण में कैमूर की पहाड़ियों में छीपे हैं. हालांकि इसकी अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की जा रही है. विधायक के करीबियों का कहना है कि विधायक के मोबाइल पर पुलिस की नजर है. हालांकि विधायक के कई करीबियों का भी मोबाइल सर्विलांस पर रखने की बाते आ रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement