दर्जनों गांवों का संपर्क टूटा, नाव बनी सहारा
शाहपुर : शाहपुर के दियारा क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों में भी बाढ़ का स्वरूप विकराल रूप धारण करते जा रहा है. करीब एक लाख की आबादी बाढ़ के कारण प्रभावित हो चुकी है. सड़कों पर पानी चढ़ चुका है. दर्जनों गांव पानी से बुरी तरह घिर चुके हैं. इनका संपर्क प्रखंड मुख्यालय से कट चुका […]
शाहपुर : शाहपुर के दियारा क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों में भी बाढ़ का स्वरूप विकराल रूप धारण करते जा रहा है. करीब एक लाख की आबादी बाढ़ के कारण प्रभावित हो चुकी है. सड़कों पर पानी चढ़ चुका है. दर्जनों गांव पानी से बुरी तरह घिर चुके हैं.
इनका संपर्क प्रखंड मुख्यालय से कट चुका है. ऐसे दर्जनों गांवों के हजारों परिवारों का सहारा बस नाव रह गया है. बाढ़ प्रभावित लोगों एवं पंचायत प्रतिनिधियों के बीच प्रशासन के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है. भरौली से सुहिया, सोनकी सहित कई गांवों को जाने के लिए नाविकों द्वारा 10 से 30 रुपये तक वसूला जा रहा है.
किन सडकों पर चढ़ा बाढ़ का पानी : शाहपुर अंचल के जिन सड़कों पर बाढ़ का पानी के चढ़ा है, उनमें गौरा-शिवपुर घाट, गौरा-दामोदरपुर भाया बिहार घाट, शाहपुर-सेमरिया, शाहपुर-बरिसबन, भरौली-बुझा राय का डेरा भाया सुहियां-सोनकी, करनामेपुर-लालू के डेरा, शाहपुर-बहोरनपुर पथ शामिल हैं.
कौन-कौन से गांव हैं प्रभावित : बाढ़ के पानी से पूरी तरह घिर चुके गांवों में लक्षुटोला, सारनपुर, सुरेमनपुर, खगारहा, दलन छपरा, बरसिंहा, राजपुर, टीकापुर, पुरुषोत्तमपुर, दामोदरपुर, नंदपुर, गंगापुर, भूसौला, जवइनिया, चक्की नौरंगा, लालू के डेरा, माधोपुर, मरचइया, सइया का डेरा, रामदयाल ठाकुर का डेरा, तुलसी डेरा, तपसी डेरा, पंचकौड़ी डेरा, कदम डेरा, करीमन ठाकुर का डेरा, सुहियां, सोनकी, पिपरा, होरिल छपरा, हिरखी पिपरा, बुझा राय का डेरा, बहोरनपुर, गोविंदपुर, लक्ष्मणपुर, चमरपुर, बरिसवन, सिमरिया, रतनपुरा, पांडेयपुर, चारघाट, चनौर, बेमारी, अबटना, देवाएचकुंडी शामिल हैं.