बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत

आरा : नगर थाना क्षेत्र के छोटकी सिंगहीं गांव में सोमवार को बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों की सहायता से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान रोहित कुमार तिवारी के रूप में की गयी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2019 7:17 AM

आरा : नगर थाना क्षेत्र के छोटकी सिंगहीं गांव में सोमवार को बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों की सहायता से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान रोहित कुमार तिवारी के रूप में की गयी, जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़की सनदिया गांव निवासी राज भूषण तिवारी के पुत्र था. घटना के बाद कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि छोटकी सिंगही स्थित एक आरओ कंपनी में काम करता था.

सोमवार को काम के दौरान वह बिजली की चपेट में आ गया, जिससे बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर परिजन सदर अस्पताल पहुंच गये, जहां उनके रोने चिखने की आवाज से पूरा माहौल गमगीन हो गया. घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और छानबीन करने लगी. घटना के बाद मां बबीता देवी, पिता राज भूषण तिवारी तथा बड़ा भाई दीपक अस्पताल पहुंचकर रोने चिखने लगे. बेटे की मौत से पूरा परिवार में मातम पसर गया.
बताया जाता है कि रोहित पढ़ाई के साथ-साथ आरओ कंपनी में काम करता था और परिवार को मदद करता था. भाई के मौत की सूचना पाकर बहन कल्याणी रोते-बिलखते घर पहुंची. युवक की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है. हालांकि इसको लेकर पंचायत के मुखिया राजेश्वर पासवान सहित कई लोग सदर अस्पताल पहुंचकर परिवार को ढांढस बंधा रहे थे.
करेंट की चपेट में आने से जख्मी : आरा. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में करेंट की चपेट में आने से बबलू नामक व्यक्ति जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
कीटनाशक खाने से युवती की हालत गंभीर
बिहिया. थाना क्षेत्र के दोघरा गांव में सोमवार की दोपहर में घरेलू कलह से तंग आकर 18 वर्षीय एक युवती ने कीटनाशक खा लिया, जिसे गंभीर अवस्था में बिहिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. पीड़ित युवती का नाम सुनीता कुमारी है जो कि दोघरा निवासी स्व. राजेंद्र यादव की पुत्री है. युवती की गंभीर अवस्था को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया गया.
बताया जाता है कि रेफर किये जाने के बाद भी एंबुलेंस के अभाव में युवती काफी देर तक अस्पताल में छटपटाती रही. स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नंद किशोर प्रसाद ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में दो एंबुलेंस हैं, जिनमें से एक एंबुलेंस को वरीय अधिकारियों के आदेश पर बाढ़ क्षेत्र हेतु शाहपुर भेज दिया गया है तथा एक एंबुलेंस इमरजेंसी मरीज को लेकर सदर अस्पताल आरा गया हुआ है.

Next Article

Exit mobile version