संगोष्ठी : नेहरू युवा केंद्र ने संगोष्ठी का आयोजन किया

आरा : आज नेहरू युवा केंद्र के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 103वीं जयंती पर एक संगोष्ठी आयोजित की गयी. संगोष्ठी का प्रारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिनेश प्रसाद सिन्हा ने कहा कि युवा वही है, जो आनेवाली समस्याओं को समझे और उससे उसको […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2019 6:27 AM

आरा : आज नेहरू युवा केंद्र के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 103वीं जयंती पर एक संगोष्ठी आयोजित की गयी. संगोष्ठी का प्रारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिनेश प्रसाद सिन्हा ने कहा कि युवा वही है, जो आनेवाली समस्याओं को समझे और उससे उसको लड़ने की क्षमता हो. हर लोग युवा का एक उम्र तय करते हैं.

युवा एक उम्र से सीमित नहीं है. ऐसा कोई इतिहासकार पैदा नहीं हुआ, जो पंडित जी की हत्या के बारे में लिख सका. वहीं, नेहरू युवा केंद्र भोजपुर जिला के कार्यक्रम पदाधिकारी विनोद पांडेय ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम इसलिए आयोजित किये जाते हैं कि वैसे महान व्यक्तियों की जीवनी का दो-चार शब्द हमारे जीवन में उतर जाये. महापुरुषों की जयंती मनाने का मुख्य उद्देश्य यही है.
विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री कमल किशोर पाठक ने बताया कि हर महापुरुष का जीवन हम सभी छात्रों के जीवन के जैसा ही था सब लोग एक सामान्य जिंदगी व्यतीत किये हैं, बस अंतर यही रहा है. उनका सपना बड़ा था उनका सोच बड़ा था और जुनून पक्का था. कार्यक्रम को सफल बनाने में कुमार प्रतीक, चंदन कुमार रजनीश सिंह, विजय लक्ष्मी के साथ-साथ सैकड़ों स्वयंसेवक मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version