तेजी से घटने लगा गंगा का जल स्तर

सरैंया : पिछले तीन दिनों से गंगा के जल स्तर में लगातार गिरावट हो रही है. इससे बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के लोग राहत महसूस कर रहे हैं. विदित को कि गंगा के जल स्तर में लगातार वृद्धि से खतरे के निशान 53.08 मीटर को पार कर अधिकतम 54.54 मीटर के जल स्तर तक पहुंच गयी थी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2019 7:00 AM

सरैंया : पिछले तीन दिनों से गंगा के जल स्तर में लगातार गिरावट हो रही है. इससे बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के लोग राहत महसूस कर रहे हैं. विदित को कि गंगा के जल स्तर में लगातार वृद्धि से खतरे के निशान 53.08 मीटर को पार कर अधिकतम 54.54 मीटर के जल स्तर तक पहुंच गयी थी, जिससे क्षेत्र के कई दर्जन गांव बाढ़ से घिर गये तथा दर्जन भर से ज्यादा सड़कें बाढ़ में डूब गयी थी.

आम जनजीवन बेपटरी हो गयी थी. हालांकि फरक्का डैम के खुलने की खबर फैलते ही पीड़ित लोगों में उम्मीद जग गयी थी कि अब बाढ़ का पानी ऊतरेगा तथा समस्याएं खत्म होंगी, जिसके अनुरूप गुरुवार की शाम करीब चार बजे जल स्तर में 35 सेंटीमीटर की गिरावट दर्ज की गयी, जो 54.19 मीटर के स्तर पर आ गया.
बड़हरा प्रखंड में बाढ़ के कारण लगभग 110 विद्यालयों में पठन- पाठन पिछले 10 दिनों से पूरी तरह ठप हो गया है. बाढ़ के पानी घटने से प्रखंड के कुछ लिंक पथों पर आवागमन का परिचालन शुरू हो गया है. लोग अपनी जरूरतों की सामान की खरीदारी के लिए सरैंया, बलुआ, सिन्हा आदि बाजारों में आना-जाना कर रहे हैं.
गेस्ट हाउस के समीप बाढ़ के पानी में दिखा मगरमच्छ
सरैंया. खवासपुर ओपी क्षेत्र के खवासपुर पंचायत अंतर्गत गेस्ट हाउस के पास सड़क पर बाढ़ के पानी से बाहर निकल कर बैठे हुए एक मगरमच्छ को देखने के बाद से ग्रामीणों में दहशत कायम हो गया है. जानकारी के अनुसार मगरमच्छ को बुधवार की दोपहर में लोगों ने देखा गया था.
मगरमच्छ के निकलने की खबर गांव में फैलते ही भीड़ जमा हो गयी. शोरगुल होने पर वह बाढ़ के पानी में नीचे चला गया. इस संबंध में पूर्व मुखिया दयासागर यादव ने बताया कि मगरमच्छ को पहली बार बुधवार को गेस्ट हाउस के समीप देखा गया.
फिर रात में बाढ़ की ड्यूटी पर तैनात चौकीदारों ने भी ऊपर आकर बैठे हुए देखा था, जिसकी सूचना ख्वासपुर ओपी पुलिस, अंचलाधिकारी बड़हरा और भूमि उप समाहर्ता को दी गयी, जिसके बाद ओपी पुलिस के जवान की गेस्ट हाउस के समीप ड्यूटी पर तैनाती कर दी गयी. विदित हो कि इस रास्ते से कचहरी टोला, महाराज टोला, सरयू सिंह के टोला व बैजू टोला के लोगों का आवागमन होता है, लेकिन वे भयभीत रह रहे हैं.
गुरुवार को वन विभाग की टीम के रूप में एक डेंगी नाव व जाल लेकर 8 मछुआरों की टीम मगरमच्छ पकड़ने पहुंची. पानी में उतर कर उसे पकड़ने की खूब जद्दोजहद की, लेकिन मगरमच्छ का कुछ भी अता-पता नहीं चला. इसके बाद मछुआरों की टीम बैरंग वापस चली गयी. बावजूद क्षेत्र के लोगों में इस बात को लेकर भय व दहशत बना हुआ है.

Next Article

Exit mobile version