पीरो : पीरो के ‘गांधी’ नाम से विख्यात राम एकबाल सिंह वरसी की नवनिर्मित आदमकद प्रतिमा का अनावरण गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों संपन्न होगा. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
Advertisement
सीएम नीतीश कुमार आज करेंगे वरसी की प्रतिमा का अनावरण
पीरो : पीरो के ‘गांधी’ नाम से विख्यात राम एकबाल सिंह वरसी की नवनिर्मित आदमकद प्रतिमा का अनावरण गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों संपन्न होगा. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. शहर के जुबली पार्क स्थित प्रतिमा स्थल को सजाकर भव्य रूप प्रदान किया गया है. […]
शहर के जुबली पार्क स्थित प्रतिमा स्थल को सजाकर भव्य रूप प्रदान किया गया है. प्रतिमा के चारों ओर आने-जाने के लिए पक्का रास्ता व रास्ते के किनारे सुंदर बागवानी की गयी है. मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर से यहां पहुंचेंगे, जिसको देखते हुए पास में ही हेलिपैड बनाया गया.
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर यहां अभी से सुरक्षा प्रबंध कड़े कर दिये गये हैं. डीएम व एसपी कई बार कार्यक्रम स्थल का दौरा कर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा ले चुके हैं. मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान यहां विभिन्न थानों के पुलिस पदाधिकारियों के अलावा जिले से अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी.
स्व. राम एकबाल वरसी के पुत्र डॉ शिवजी सिंह वरसी ने बताया कि कार्यक्रम में जिले के सभी विधायक, विधान पार्षद व विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता मौजूद रहेंगे. इधर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार, डीएसपी अशोक कुमार आजाद, बीडीओ मानेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पिछले कई दिनों से लगातार व्यस्त हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement