जिले में 1790 शिक्षकों का होगा नियोजन
आरा : भोजपुर जिले में प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में 30:1 के अनुरूप शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरा करने को लेकर 1790 पंचायत, नगर तथा प्रखंड शिक्षकों का नियोजन किया जायेगा. इसको लेकर अभ्यर्थियों से नौ नवंबर तक नियोजन इकाइयों द्वारा शिक्षक बहाली को लेकर आवेदन मांगे गये हैं. जिले के वर्ग 6-8 कक्षा के […]
आरा : भोजपुर जिले में प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में 30:1 के अनुरूप शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरा करने को लेकर 1790 पंचायत, नगर तथा प्रखंड शिक्षकों का नियोजन किया जायेगा. इसको लेकर अभ्यर्थियों से नौ नवंबर तक नियोजन इकाइयों द्वारा शिक्षक बहाली को लेकर आवेदन मांगे गये हैं.
जिले के वर्ग 6-8 कक्षा के नगर पंचायत तथा नगर निगम में 41 पदों पर शिक्षकों का नियोजन किया जाना है, जिसको लेकर जातिवार और विषयवार रिक्ति नियोजन इकाई के कार्यालय के सूचना पट पर चस्पा दिया गया है. वहीं, जिले के 14 प्रखंडों में वर्ग 6-8 कक्षा के लिए 566 पदों पर शिक्षकों का नियोजन किया जाना है. इसको लेकर सभी प्रखंड मुख्यालयों में अभ्यर्थियों से आवेदन प्राप्त किया जा रहा है. प्रखंड मुख्यालय में इसके लिए काउंटर स्थापित किये गये हैं.
जबकि जिले के वर्ग 1-5 कक्षा के लिए नगर पंचायत तथा नगर निगम में 82 पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं. वहीं जिले के 14 प्रखंड में वर्ग 1-5 के लिए 852 पदों पर शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया चल रही है. जिले की 228 पंचायतों में प्राथमिक शिक्षक पद के लिए 249 शिक्षकों की बहाली की जा रही है. इस प्रकार से जिले में इस बार बड़े पैमाने पर 1790 शिक्षकों का नियोजन होने जा रहा है.
प्रखंड में होनेवाले शिक्षकों की संख्या एक नजर में
भोजपुर जिले के आरा प्रखंड में वर्ग 6-8 के लिए कुल 40 शिक्षकों का नियोजन किया जाना है.
कोइलवर प्रखंड में 39
पीरो प्रखंड में 45
जगदीशपुर प्रखंड में 49
शाहपुर प्रखंड में 40
अगिआंव प्रखंड में 47
गड़हनी प्रखंड में 42
सहार प्रखंड में 47 शिक्षक
बड़हरा प्रखंड में 41
बिहिया प्रखंड में 34
तरारी प्रखंड में 61
चरपोखरी प्रखंड में 38
उदवंतनगर प्रखंड में 15
संदेश प्रखंड में 28
इस प्रकार से 14 प्रखंडों को मिलाकर वर्ग 6-8 के लिए 566 शिक्षकों का नियोजन किया जायेगा.