जनशताब्दी के सामने कूद कर युवक-युवती ने दी जान

आरा/बिहिया : दानापुर रेलमंडल के बिहिया रेलवे स्टेशन से पूरब महथिन मंदिर के समीप बुधवार की देर शाम तेज गति से गुजर रही नॉन स्टॉप ट्रेन के सामने कूदकर युवक-युवती ने अपनी जान दे दी. ट्रेन से टकराने के बाद जहां दोनों के ही शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गये. वहीं, शव का मलबा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2019 9:10 AM

आरा/बिहिया : दानापुर रेलमंडल के बिहिया रेलवे स्टेशन से पूरब महथिन मंदिर के समीप बुधवार की देर शाम तेज गति से गुजर रही नॉन स्टॉप ट्रेन के सामने कूदकर युवक-युवती ने अपनी जान दे दी. ट्रेन से टकराने के बाद जहां दोनों के ही शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गये. वहीं, शव का मलबा ट्रेन के इंजन में फंस जाने से इंजन फेल हो गया. उक्त घटना पटना से चलकर मंडुआडीह तक जानेवाली 15126 अप जनशताब्दी एक्सप्रेस से घटित हुई.

जानकारी के अनुसार उक्त ट्रेन महथिन मंदिर से जैसे ही गुजर रही थी, इसी दौरान रेल लाइन के किनारे चल रहे युवक-युवती अचानक रेल ट्रैक पर आकर खड़े हो गये. तेज गति से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गयी और शव के कई टुकड़े होकर दूर-दूर तक बिखर गये, जिससे शव की पहचान करना भी संभव नहीं रहा. टक्कर के बाद ट्रेन के इंजन में खराबी आ गयी, जिससे वह बिहिया स्टेशन पर आकर खड़ी हो गयी.
ट्रेन के चालक की सूचना पर स्टेशन पर तैनात जीआरपी पोस्ट के जवान मौके पर पहुंचे. मौके पर मौजूद जीआरपी पोस्ट के हवलदार हरेंद्र सिंह ने बताया कि शव की पहचान करना संभव नहीं है तथा टुकड़ों में बंटे शव को इकट्ठा किया जा रहा है. कहा कि घटनास्थल से एक टूटा हुआ मोबाइल बरामद किया गया है, जिसमें एयरटेल कंपनी का सिम लगा हुआ था, उक्त सिम के आधार पर शव की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.
मालगाड़ी का इंजन जोड़कर ट्रेन हुई रवाना
वहीं, स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार ने बताया कि जनशताब्दी एक्सप्रेस शाम 6:21 में बिहिया आकर खड़ी हुई है, जिसका इंजन फेल है. बताया कि रघुनाथपुर स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी का इंजन बिहिया लाया जा रहा है, जिसके बाद ट्रेन को रवाना किया जायेगा. इंजन फेल होने के बाद ट्रेन पर सवार यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बाद में यात्रियों को मगध एक्सप्रेस से रवाना किया गया. देर शाम तक जनशताब्दी एक्सप्रेस बिहिया में ही खड़ी थी.

Next Article

Exit mobile version