श्वेता सिंह को बिहार वित्त सेवा में मिला 244वां रैंक

आरा : जॉ पॉल्स की छात्रा श्वेता सिंह ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा के वित्त सेवा में बाजी मारकर विद्यालय सहित जिले का नाम रोशन किया है. श्वेता को वित्त सेवा की परीक्षा में 244 वां रैंक प्राप्त हुआ है. उनका चयन वाणिज्य कर अधिकारी, सीटीओ के रूप में किया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2019 9:10 AM

आरा : जॉ पॉल्स की छात्रा श्वेता सिंह ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा के वित्त सेवा में बाजी मारकर विद्यालय सहित जिले का नाम रोशन किया है. श्वेता को वित्त सेवा की परीक्षा में 244 वां रैंक प्राप्त हुआ है. उनका चयन वाणिज्य कर अधिकारी, सीटीओ के रूप में किया गया है. उनके चयन से परिवार सहित पूरे गांव में खुशी की लहर है.

परिवारवालों के साथ गांववाले उनके परिश्रम व सफलता की सराहना कर रहे हैं. रोहतास जिले के सराव टोला गांव की मूल निवासी श्वेता ने आरा के जॉ पॉल्स स्कूल से वर्ष 2006 में दसवीं की परीक्षा पास की. इसके बाद अपने पिता केदार सिंह, माता मालती सिन्हा, दादा राम इकबाल सिंह, दादी गंगा देवी व चाचा कामेश्वर सिंह तथा सुरेश सिंह के उत्साहवर्धन से जयपुर के जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी से वर्ष 2013 में बीटेक की उपाधि ली.

Next Article

Exit mobile version