आरा/संदेश : संदेश थाने के पंडुरा रामपुर गांव में अवैध संबंध का विरोध करने पर पति ने लाठी- डंडे से पीटकर पत्नी को मार डाला. आरोपित के पिता ने संदेश थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
मृतका पतासी देवी बतायी जाती है. आरोपित पति हजन उर्फ हगन मुसहर है. बताया जा रहा है कि शनिवार की रात हगन मुसहर अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर पहले झगड़ा किया, उसके बाद उसे लाठी- डंडे से पीटकर जख्मी कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. वहीं, हगन मुसहर के पिता व मां बचाने गयी, तो भी हगन ने मारकर जख्मी कर दिया.