बाजे-गाजे के साथ निकली जलभरी सह शोभायात्रा

पीरो : प्रखंड के बहरी महादेव धाम में श्री सूर्य महायज्ञ की शुरुआत भव्य जलभरी शोभायात्रा से की गयी. श्री-श्री 1008 श्री हरिहरानंद जी महाराज के निर्देशन में निकाली गयी शोभायात्रा यज्ञ मंडप से शुरू होकर मुख्य पथ के रास्ते पीरो बाजार होते हुए बचरी नहर पुल तक पहुंची, जहां शोभायात्रा में शामिल भक्तजनों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2019 7:05 AM

पीरो : प्रखंड के बहरी महादेव धाम में श्री सूर्य महायज्ञ की शुरुआत भव्य जलभरी शोभायात्रा से की गयी. श्री-श्री 1008 श्री हरिहरानंद जी महाराज के निर्देशन में निकाली गयी शोभायात्रा यज्ञ मंडप से शुरू होकर मुख्य पथ के रास्ते पीरो बाजार होते हुए बचरी नहर पुल तक पहुंची, जहां शोभायात्रा में शामिल भक्तजनों ने कलश में जल भरी की.

शोभायात्रा में सैकड़ाें की संख्या में श्रद्धालु नर नारी काफी उत्साह के साथ शामिल हुए. इसमें हाथी, घोडे, ऊंट के साथ बाजे-गाजे से अद्भुत नजारा देखने को मिला. इस दौरान श्रद्धालुओं के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया था. बहरी महादेव धाम से निकली जलभरी सह शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का ओझवालिया मोड़, बरौली मोड़ के अलावा पीरो नगर में जगह-जगह स्थानीय लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया.
शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु जलाशय से जल ग्रहण करने के पश्चात वापस यज्ञ स्थल पहुंच कर धार्मिक विधि विधान के अनुसार मंडप प्रवेश किये. यज्ञकर्ता श्री हरिहरानंद जी महाराज ने बताया कि इस सात दिवसीय अनुष्ठान के दौरान विभिन्न धर्म स्थलों से आये संतों द्वारा प्रवचन सहित भजन-कीर्तन का कार्य संपन्न होगा.

Next Article

Exit mobile version